scorecardresearch
 

रेप और जमीन हड़पने के मामले में सपा MLA के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक लोकल कोर्ट के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के विधायक सहित छह लोगों के खिलाफ महिला का अपहरण, बलात्कार और उसकी भूमि हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक लोकल कोर्ट के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के विधायक सहित छह लोगों के खिलाफ महिला का अपहरण, बलात्कार और उसकी भूमि हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बदायूं के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गुरुवार रात सहसवान कोतवाली में स्थानीय सपा विधायक ओमकार सिंह यादव, उनके बहनोई जुगेन्द्र सिंह और सहसवान के सब रजिस्ट्रार विमल कुमार शुक्ला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

सिंह ने बताया कि महिला के भानजे बनवारी ने शिकायत की थी कि जरीफनगर थानाक्षेत्र के गांव में अकेले रह रही उसकी मामी का 17 जुलाई 2013 को अपहरण किया गया. उसे डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और लगातार बलात्कार किया गया. उससे जबर्दस्ती एक कागज पर अंगूठे का निशान लगवाया गया और इस प्रकार उसकी भूमि विधायक के एक रिश्तेदार के नाम हो गई. इस दौरान विधायक और सब रजिस्ट्रार मौजूद थे.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पिछले शनिवार को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. भानजे बनवारी ने यह आरोप भी लगाया है कि महिला को छुड़वाने के लिए उसने 50 हजार रुपये की फिरौती दी थी. विधायक से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गयी लेकिन उनसे इस संबंध में बात नहीं हो पाई.

Advertisement

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement