लोकसभा चुनाव से पहले जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झूठ फैलाने के मामले में बीजेपी आईटी सेल को इंटरनेट टेररिस्ट सेल करार दिया. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को हनुमान की जाति के बारे में बताएं.
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झूठ फैलाने में माहिर है. उसकी आईटी सेल यानी इंटरनेट टेररिस्ट सेल झूठ फैलाने का काम करती है. उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जो झूठ फैलाने के लिए जानी जाती है. बीजेपी ने जातिगत आधार पर समाज में घृणा फैलाने की कोशिश की. लेकिन लोग अब बीजेपी को जवाब देने के लिए तैयार हैं.
महान समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, 'हमें वो दिन याद है जब लोहिया और अंबेडकर देश को नई दिशा देना चाहते थे. उसी राह पर मुलायम सिंह यादव और कांशीराम ने भी फॉलो किया. और अब मैं और मायावती ऐसा कर रहे हैं.'
समझ में नहीं आता कि @narendramodi जी किस विचारधारा पर चलना चाहते हैं। एक तरफ़ गांधी जी, भगत सिंह, सरदार पटेल, बाबासाहेब और डॉ. लोहिया को अपनाने की कोशिश तो दूसरी तरफ़ उनका सम्मान, जिनका इन सबने खुला विरोध किया। आपने डॉ. लोहिया की ‘हिन्दू बनाम हिन्दू’ की पहली पंक्ति तो पढ़ी होगी! pic.twitter.com/eEiblmQ2hv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2019
लोहिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लॉग पर लिखे लेख के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोहिया को लेकर जो कुछ कहा हमें अच्छा नहीं लगा. हमारे पास एक लंबी विरासत है. प्रधानमंत्री ने समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को लेकर कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद को लेकर किसी को प्रमाणपत्र नहीं दे सकती.
I wonder which principles are being spoken of. The BJP seems to be schizophrenic. On the one hand they try to coopt Gandhi Ji, Bhagat Singh, Sardar Patel, Dr Ambedkar and Dr Lohia and on the other hand they follow people who these leaders opposed and disagreed with. https://t.co/I6Pw12OqeV
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2019
अखिलेश यादव ने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपने सुरक्षा बलों का सम्मान करना चाहिए. हालांकि पुलवामा हमले में खुफिया स्तर पर हुई चुक के बारे में सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है.
प्रधानमंत्री को खुद को चौकीदार कहे जाने के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले एक चायवाला ता और अब हमारे पास एक चौकीदार है. चायवाले का पद खाली है.
अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री और कार्यक्रम का आयोजन करें. वह जहां भी जाएं भगवान हनुमान की जाति के बारे में लोगों को बताएं. वह लोगों को आर्थिक संकट दूर करने के लिए लोगों से हनुमान चालिसा पढ़ने को कहें. उन्होंने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले 2 साल में कुछ काम नहीं किया.