कश्मीरी छात्रा से यौन उत्पीडऩ के आरोपों में फंसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) प्रोफेसर एम. शब्बीर पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामला दर्ज होने के बाद से फरार आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है.
लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद उन सभी एजेंसियों को भी सूचना पहुंचा दी गई है, जिनकी मदद से शब्बीर देश से कहीं बाहर जा सकता था. नोटिस के बाद शब्बीर अब विदेश नहीं भाग पाएगा. अलीगढ़ में इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के अनुसार अब अगर सोमवार तक शब्बीर हाजिर नहीं हुआ या फिर पकड़ में नहीं आया तो उसके खिलाफ कोर्ट में कुर्की आदि की कार्रवाई की जाएगी.
एएमयू में 27 दिसंबर को आ रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने भी प्रो. शब्बीर का यौन उत्पीड़न कांड उठ सकता है. एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शहजाद आलम बरनी ने कहा है कि प्रो. शब्बीर के टर्मिनेशन की मांग को लेकर 20 दिसंबर को जिला प्रशासन के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही राष्ट्रपति को भी इसकी प्रति भेजी जाएगी जिससे कि राष्ट्रपति जब यहां पर आएं तो पहले से ही उनकी जानकारी में यह मामला हो.