scorecardresearch
 

नोएडा के कारखाने में डकैती, सामान लूटा

नोएडा फेज-2 पुलिस थाना इलाके के तहत सेक्टर-80 के एक कारखाने में दो सुरक्षा गार्ड और पांच कर्मचारियों को बंधक बनाकर आठ हथियारबंद डकैतों ने लाखों रुपए का सामान लूट लिया.

Advertisement
X

नोएडा फेज-2 पुलिस थाना इलाके के तहत सेक्टर-80 के एक कारखाने में दो सुरक्षा गार्ड और पांच कर्मचारियों को बंधक बनाकर आठ हथियारबंद डकैतों ने लाखों रुपए का सामान लूट लिया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि सेक्टर-80 के ए-88 के एक इलेक्ट्रॉनिक कारखाने में डकैत घुस आए और तांबे के तार और अन्य वस्तुओं के अलावा कर्मचारियों के मोबाइल भी लूट लिए. हथियारबंद डकैतों ने सुरक्षा गार्ड नेत्रपाल और किशन दत्त के अलावा अंक्षित, संजय, दीपक, वशिष्ठ और रवि कुमार को भी बंदूक के बल पर बंधक बना लिया था. पुलिस ने कहा कि अब तक डकैतों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Advertisement
Advertisement