scorecardresearch
 

त्योहारों के मौसम में UP में होगी रैलियों की आतिशबाजी

अक्टूबर में दुर्गापूजा, बकरीद और दशहरा जैसे त्योहारों के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी पार्टियां एक के बाद एक चुनावी रैलियां करके माहौल गरमाने की तैयारी कर चुकी हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

Advertisement
अक्टूबर में दुर्गापूजा, बकरीद और दशहरा जैसे त्योहारों के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी पार्टियां एक के बाद एक चुनावी रैलियां करके माहौल गरमाने की तैयारी कर चुकी हैं.  

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यूपी में होने वाली रैलियों का कार्यक्रम घोषित होने के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी इस होड़ में कूद पड़े हैं. सपा मुलायम सिंह यादव के गृह जिले इटावा से लोक सभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 5 अक्टूबर को इटावा में होने वाली रैली में मुलायम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.

इसी दिन इटावा से 10 किलोमीटर दूर मुलायम के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के नैयनार कस्बे में भी एक रैली होगी जिसमें मुलायम और अखिलेश दोनों मौजूद रहेंगे. इन रैलियों में मुलायम और अखिलेश यादव लाभार्थियों को कन्या विद्या धन और लैपटॉप भी बांटेंगे.

Advertisement

पिछले साल मार्च में यूपी में सरकार बनाने के बाद यह पहला मौका होगा जब इटावा और मैनपुरी में सपा कोई बड़ी रैली करेगी. इसके बाद यूपी के दूसरे जिलों में भी मुलायम और अखिलेश यादव की अलग-अलग रैलियां आयोजित करने की तैयारियां चल रही हैं.

उधर राहुल गांधी की 9 अक्टूबर को रामपुर और अलीगढ़ में होने वाली रैलियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस में तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री 2 अक्टूबर को लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करके राहुल गांधी की रैली के बारे में जरूरी दिशानिर्देश देंगे.

19 अक्टूबर को कानपुर और 25 अक्टूबर को झंसी में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में जगह को लेकर आ रही दिक्कतों ने प्रदेश बीजेपी के नेताओं की नींद हराम कर दी है. मोदी की इन रैलियों के लिए अभी तक जगह का चयन करने के लिए 4 अक्टूबर को यूपी बीजेपी प्रभारी अमित शाह कानपुर पहुंच रहे हैं. इसके बाद रैली की तैयारियां तेज होने की संभावना है.

केवल बड़ी पार्टियां ही नहीं अक्टूबर में राष्ट्रीय लोकदल, पीस पार्टी, अपना दल जैसी पार्टियां भी रैली की तैयारियों में जुट गई हैं.

Advertisement
Advertisement