देश में लाउडस्पीकर को लेकर मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश में इससे संबंधित अभियान ने जोर पकड़ लिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने को लेकर प्रदेशभर में अभियान ने तेजी पकड़ ली है. बुलंदशहर जिले में भी पुलिस ने लाउडस्पीकर हटवाए जाने की कार्रवाई तेज कर दी है.
बुलंदशहर पुलिस ने प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया. इस संयुक्त अभियान में 30 अप्रैल को कुल 192 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए गए. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर... यूपी में कहां लाउडस्पीकर की आवाज हुई कम, कहां हटा दिए गए
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया है कि जिन 192 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं, उनमें 99 मंदिर और 93 मस्जिद शामिल हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कुल 383 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई है. एसएसपी के मुताबिक जिन 383 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई है, उनमें 184 मंदिर और 199 मस्जिद शामिल हैं.
बुलंदशहर में अब तक हटवाए गए 939 लाउडस्पीकर
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया है कि लाउडस्पीकर को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 939 लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि जिले में अब तक 987 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता कम कराई गई है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर की ध्वनि तीव्रता को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.