scorecardresearch
 

घर से भागे प्रेमी जोड़े की एसडीएम ने कराई शादी

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सात जन्मों का साथ निभाने का वचन देकर घर से भागे प्रेमी युगल के दर्द को एसडीएम ने समझा और अपनी मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी. मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर प्रेमी युगल शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सात जन्मों का साथ निभाने का वचन देकर घर से भागे प्रेमी युगल के दर्द को एसडीएम ने समझा और अपनी मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी. मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर प्रेमी युगल शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

मूलरूप से बिहार के रोहतास अंतर्गत करहगर थाना क्षेत्र के पनापुर निवासी रूबी राय अपने परिवार संग अलीनगर के वार्ड नंबर-एक में रहती है. उसका बिहार के ही बक्सर के अंतर्गत नागपुर निवासी राहुल राय संग काफी दिनों से प्रेम संबंध था . पिछले सप्ताह दोनों घर से फरार हो गए.

रूबी के गायब होने से परेशान परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. इसके बाद थक-हारकर अलीनगर थाने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी बीच रविवार को रूबी और राहुल दोनों सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया.

इसके बाद पुलिस ने सदर एसडीएम गिरीश कुमार को जानकारी दी. एसडीएम ने प्रेमी युगल को अपने कार्यालय बुलाया और प्रेमी-प्रेमिका की पूरी बात सुनी. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने परिजनों को सूचना देकर तहसील बुलाया.

प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग होने के साथ-साथ स्वजातीय थे. इस कारण उन्होंने दो पक्षों को शादी के लिए राजी कर लिया . लड़का और लड़की पक्ष के मान जाने पर तहसील परिसर स्थित मंदिर में शादी की तैयारियां शुरू हुईं. इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोग भी वहां जुट गए.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement