लखनऊ यूनिवर्सिटी में शनिवार, 7 दिसंबर की दोपहर सेमेस्टर परीक्षा में नकल करते पकड़े गए लेफ्टिनेंट कर्नल ने हंगामा खड़ा कर दिया. यूनिवर्सिटी में शनिवार को दूसरी पाली में एमएससी मास कम्युनिकेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा थी. जूलॉजी डिपार्टमेंट में चल रही परीक्षा में चेकिंग के दौरान स्क्वॉड के सदस्यों ने लखनऊ कैंट में तैनात ले. कर्नल फिरोज हमीद उस्मानी को नकल करते पकड़ लिया. उन्होंने क्लिप पैड पर पेंसिल से प्रश्नों के उत्तर लिख रखे थे. पकड़े जाने पर नकलची ने खुद को ले. कर्नल बताकर देख लेने की धौंस भी दी. सदस्यों ने कॉपी और नकल सामग्री सील कर दी.
सील कॉपी लेकर उड़नदस्ता बॉटनी डिपार्टमेंट पहुंचा ही था कि उस्मानी ने सदस्यों पर हमला बोल दिया. सील किए गए लिफाफे को छीन कर क्लिप पैड बॉटनी डिपार्टमेंट की छत पर फेंक दिया और कॉपी लेकर भाग गया. इसी बीच सूचना पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकडक़र कॉपी जमा कराई और छत से पैड भी उतारा. आधे घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मामले में ले. कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक को रिपोर्ट भेज दी है.