उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट में 12वीं के छात्र अंश तिवारी की हत्या हो गई थी. मामले में अंश के परिजनों की तहरीर पर 3 युवकों पर हत्या का केस दर्ज हुआ था. फिलहाल अभय सिंह, शाश्वत और शिवम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. ये केस अंश के दादा नंद किशोर तिवारी ने दर्ज कराया है.
उन्होंने कहा कि अंश का अभय सिंह से हुक्का बार को लेकर पुराना विवाद था. अभय सिंह ने साजिश के तहत मेरे पोते की हत्या कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पोते की हत्या गला दबाकर की गई. पुलिस के अनुसार विभूति खंड थाना क्षेत्र में लखनऊ पब्लिक स्कूल और रॉयल माउंट स्कूल के दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद हत्या का ये मामला सामने आया है.
गौरतलब है कि हाल में यूपी में ही एक बीबीए के छात्र की हत्या का मामला भी सामने आया था. यहां के बिजनौर में कॉलेज से घर लौट रहे बीबीए के छात्र की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्र का बड़ा भाई 3 साल पहले झालू में हुए रचित हत्याकांड के मामले में तीन साथियों के साथ जेल में बंद है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, म़तक शामिक अपने दोस्त के साथ कृष्णा कॉलेज से घर जाने के लिए निकला था. कॉलेज से कुछ दूर बिजनौर-मुरादाबाद हाइवे पर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश ने उसके ऊपर गोलियां बरसा दीं. पहली गोली लगने के बाद छात्र ने भागने की कोशिश की. मगर, बाइक सवार बदमाशों ने उस पर लगातार छह राउंड गोली दागीं. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.