scorecardresearch
 

यूपी को दहलाने की आतंकी साजिश फेल, 10 प्वाइंट्स में समझिए अब तक क्या-क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश की राजधानी का काकोरी इलाका रविवार दोपहर को उस समय सुर्खियों में आ गया, जब प्रदेश की एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. दोनों आतंकी अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन अंसार अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े हुए थे.

Advertisement
X
गिरफ्तार दोनों आतंकी
गिरफ्तार दोनों आतंकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में दो संदिग्ध आतंकी अरेस्ट
  • अंसार गजवत-उल-हिंद के दोनों आतंकी
  • 15 अगस्त से पहले ब्लास्ट की थी साजिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का काकोरी इलाका रविवार दोपहर को उस समय सुर्खियों में आ गया, जब प्रदेश की एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. दोनों आतंकी अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन अंसार अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े हुए हैं और 15 अगस्त से पहले यूपी के विभिन्न शहरों में धमाके करने की योजना बना रहे थे.

Advertisement

इन आतंकियों के निशाने पर लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थान, स्मारक आदि थे. हालांकि, ये आतंकी अपनी नापाक करतूतों में कामयाब होते, उससे पहले ही यूपी एटीएस ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर दोनों को पकड़ लिया. एटीएस को दोनों के घरों से कुकर बम, विस्फोटक, असलहे आदि बरामद हुए हैं. यहां हम आपको 10 प्वाइंट्स में पूरी घटना के बारे में बता रहे हैं.

1- 15 अगस्त से पहले बम विस्फोट की योजना

यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दावा किया कि दोनों आतंकी अपने साथियों के साथ अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर 15 अगस्त से पहले विभिन्न शहरों में विस्फोट करने और मानव बम की मदद से ब्लास्ट करने की योजना तैयार कर रहे थे. दोनों ने इसके लिए हथियार भी इकट्ठा कर लिया था.

2- अंसार गजवत-उल-हिंद से हैं दोनों

Advertisement

यूपी एटीएस ने बड़े टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो आतंकवादियों जिनके नाम- मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन है, गिरफ्तार किया है. दोनों अलकायदा से संबंधित अंसार गजवत-उल-हिंद के आतंकी हैं. मिनहाज के पिता का नाम सिराज अहमद है, जबकि मसीरुद्दीन के पिता का नाम अमीनुद्दीन है. प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों के पास से आधुनिक असलहे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. बरामद विस्फोटक को बीडीएस टीम की सहायता से निष्क्रिय किया गया है.

क्लिक करें: UP के कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश, गिरफ्तार आंतकियों का खुलासा

3- उमर हलमंडी है हैंडलर

यूपी पुलिस ने दावा किया कि यूपी एटीएस को यह जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठन अल-कायदा का एक सदस्य जिसका नाम उमर हलमंडी है, को अलकायदा संगठन द्वारा भारत में अलकायदा की आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिये गए थे. उमर हलमंडी पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियां संचालित करता है. वह भारत में सदस्यों की भर्ती और उन्हें रेडिक्लाइज करने का काम कर रहा है. दोनों आतंकियों का हैंडलर उमर हलमंडी ही बताया जा रहा है.

4- लैब असिस्टेंट था मिनहाज 

मिनहाज का इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से कनेक्शन भी सामने आया है. मिनहाज के पिता की एक कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास भी चिपका मिला. जानकारी में सामने आया है कि पकड़े गए मिनहाज के पिता सिराज की कार पर लगा पास मिनहाज को इश्यू किया गया था. दरसअल, अगस्त 2013 से जनवरी 2016 के बीच पकड़ा गया मिनहाज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था. 31 जनवरी 2016 को मिनहाज ने लैब असिस्टेंट की नौकरी छोड़ दी थी.

Advertisement

5- यूनिवर्सिटी में पढ़ाती है मिनहाज की पत्नी 

लखनऊ के काकोरी से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी मिनहाज की पत्नी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाती है. पड़ोस में रहने वाले आलम के मुताबिक, मिनहाज की शादी 4 साल पहले शादी हुई थी, जिसके 2 बच्चे हैं. मिनहाज अपनी पत्नी को यूनिवर्सिटी छोड़ने जाता था, लेकिन दूरी ज्यादा होने की वजह से मिनहाज की पत्नी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थी. उसके दोनों बच्चे भी साथ मे यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ही रहते थे.

6- प्रेशर कुकर बम और हथियार मिले

घर के अंदर से दो प्रेशर कुकर बम और कई तरह के हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आईईडी भी मिला है, जिसे बम स्क्वायड की टीम ने निष्क्रिय कर दिया. यूपी एटीएस को आशंका है कि इन दो आतंकियों के अलावा भी कई लोग इसमें शामिल हो सकते हैं.

7- कई जिलों में अलर्ट

संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने की वजह से लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ ही हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में भी अलर्ट जारी किया गया. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों के साथ लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया.

8- लखनऊ-कानुपर के और लोग भी शामिल

यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सभी बातों से पर्दा हटाया. उन्होंने कहा कि इस गिरोह में लखनऊ और कानपुर के कुछ लोग भी शामिल हैं. इसके लिए टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. वहीं, गिरफ्तार किए गए संदिग्धों ने कुछ मददगारों के घर से भाग जाने की भी बात स्वीकार की है.

Advertisement

9- मिनहाज के माता-पिता और पत्नी भी हिरासत में

यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी मिनहाज के पिता सिराज, मां और पत्नी को भी हिरासत में लिया है. तीनों को हिरासत में लेकर यूपी एटीएस की टीम मुख्यालय ले गई है. एटीएस की टीम मिनहाज के तीन बैग लेकर गई है. बरामद सामान में मिनहाज के कपड़े और सूटकेस शामिल हैं.

10- लखनऊ जाकर पूछताछ करेगी स्पेशल सेल

लखनऊ के काकोरी में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम अगले दो दिन में लखनऊ जाएगी. दरअसल, स्पेशल सेल ने साल 2015 में पैन इंडिया एक्यूआईएस मॉड्यूल का खुलासा कर करीब 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिसमें कुछ आतंकी यूपी के थे. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अल कायदा का मौजूदा एक प्रमुख आतंकी उमर भी यूपी के सम्भल का रहने वाला बताया जा रहा है और वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मामले में भी वॉन्टेड है.

 

Advertisement
Advertisement