scorecardresearch
 

UP में कोरोना से कितने लोगों की हुई मौत? डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब

समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक रविदास मल्होत्रा ने विधानसभा में कोरोना से मौतों को लेकर सवाल किया था. इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार के आंकड़े के अनुसार 23,512 लोगों की मृत्यु हुई है.

Advertisement
X
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा विधायक ने पूछा था सवाल
  • स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश में कोरोना से कितने लोगों ने जान गंवाई है? इस सवाल का जवाब उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को विधानसभा में दिया. उनके मुताबिक, कोरोना से उत्तर प्रदेश में 23 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक रविदास मल्होत्रा ने विधानसभा में कोरोना से मौतों को लेकर सवाल किया था.

Advertisement

इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार के आंकड़े के अनुसार 23,512 लोगों की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'पिछली सरकारों में बिना इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जांचे ही जिन अस्‍पतालों को लाइसेंस जारी किया गया है, उन पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. लाइसेंस निरस्‍त करने की कार्रवाई होगी.'

फिर बोले अखिलेश- ये बजट नहीं बंटवारा है

विधानसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये बजट नहीं बंटवारा है, अभी जनता तक नहीं पहुंचा है, ये बजट किसानों को धोका देने वाला बजट है, पिछले इन्वेस्टमेंट मीट के तहत 4.68 लाख करोड़ के एमओयू के बाद कहां इन्वेस्ट हुआ? क्या विभागों की इतना बजट खर्च करने की क्षमता है? बजट तो बहुत दिखाया है पर खर्च कैसे होगा? 

Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, नर्स, वार्डबॉय की कमी है, करोड़ों की दवाई एक्सपायर, हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट की हालत खराब है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अगर सपा के काम को हटा दें तो भी सरकार ने क्या किया है, कोई नया काम नहीं हुआ.'

अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार के गलत फैसलों को वजह से गायों के संख्या कम होती जा रही है, कन्नौज की पहचान इत्र से है न की गोबर से, लगता है आपको इत्र से लगाव न हो, हमे गोबर नहीं, परफ्यूमरी पार्क चाहिए. नेता सदन को हमारे ट्वीट से तकलीफ, नोएडा दिल्ली मेट्रो हमारी सरकार में नोएडा के बजट से बनी थी, जिसकी शुरुआत के लिए हमे नहीं बुलाया.'

 

Advertisement
Advertisement