
यूपी में पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. शनिवार को सरकार ने प्रदेश के 6 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. बता दें कि बीते दिन (शुक्रवार) ही 43 आईपीएस के ट्रांसफर हुए थे.
शनिवार को यूपी सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. ट्रांसफर किए गए अफसरों में अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी कानपुर नगर आउटर बनाया गया है. अमित वर्मा को एसपी वाराणसी ग्रामीण पद पर पोस्टिंग मिली है.
आरती सिंह अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी बनीं. विकास कुमार अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी बनाए गए. वहीं अभिषेक कुमार अग्रवाल को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर पद पर तैनात किया गया है. जबकि सोमेंद्र मीना अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बने हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को बड़े पैमाने में ट्रांसफर किए थे. कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों के आईजी, डीआईजी और एसएसपी बदले गए. कुल मिलाकर 43 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए थे.
हाल ही में योगी सरकार ने लखनऊ, नोएडा के बाद कानपुर और वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में कमिश्नरेट सिस्टम के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, कानपुर के 34 और वाराणसी के 18 थानों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा.
ए सतीश गणेश को जहां वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया तो वहीं असीम अरुण को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया. दोनों अधिकारी कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद तैनात किए गए पहले अधिकारी हैं.