उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग इलाके में सोमवार देर रात दो कारों में हुई भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी लोग शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे. मृतकों में एक बच्चा, दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.
सूचना मिलने पर दोनों के घरों में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात तेलीबाग इलाके में हौंडा सिटी में विशेश्वरगंज से शादी से लौट रहा पूरा परिवार सवार था. वहीं मारुती वैन में भी सवार परिवार तिलक समारोह से लौट रहा था. ये लोग सरोजिनी नगर जा रहे थे और इस दौरान दोनों गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.