scorecardresearch
 

UP: बीजेपी ने मृतक को बना दिया अनुसूचित जाति मोर्चे का अध्यक्ष, बाद में जारी की संशोधित लिस्ट

मुन्नेलाल अनु.जाति मोर्चे के अवध क्षेत्र के महामंत्री थे. हालांकि गलती का आभास होते ही पार्टी की तरफ से संसोधित सूची जारी की गई और मुन्नेलाल का नाम हटा लिया गया.

Advertisement
X
बीजेपी ने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है. (सांकेतिक तस्वीर).
बीजेपी ने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है. (सांकेतिक तस्वीर).
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्षेत्रीय मोर्चे के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा
  • कोरोना से 23 अप्रैल को हुआ था मुन्नेलाल का निधन

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बीजेपी ने मंगलवार को  क्षेत्रीय मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा की.इस दौरान बीजेपी ने मुन्नेलाल कन्नौजिया को अवध क्षेत्र के अनुसूचित जाति मोर्चे अनुसूचित जाति मोर्चे का अध्यक्ष का अध्यक्ष घोषित कर दिया.जबकि मुन्नालाल का 23 अप्रैल को कोरोना से निधन हो चुका है.

Advertisement

मुन्नेलाल अनु.जाति मोर्चे के अवध क्षेत्र के महामंत्री थे. हालांकि गलती का आभास होते ही पार्टी की तरफ से संसोधित सूची जारी की गई और मुन्नेलाल का नाम हटा लिया गया.  भारतीय जनता पार्टी, अवध क्षेत्र द्वारा जारी की लिस्ट में युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन मित्तल को जगह दी गई है. वहीं, रोहित चौधरी (पटेल) को क्षेत्रीय महामंत्री बनाया गया है. महिला मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा व क्षेत्रीय महामंत्री किरन अग्रवाल, रेखा वर्मा को बनाया गया है.

इसपर भी क्लिक करें- चंदौली: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए BJP ने निर्दलीय पर खेला दांव, पूर्व सांसद के भतीजे से मुकाबला

किसान मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह को बनाया गया है, जबकि क्षेत्रीय महामंत्री रमापति मौर्य, हरीश श्रीवास्तव को बनाया गया है. पिछड़ा वर्ग मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा को बनाया गया है जबकि क्षेत्रीय महामंत्री की कमान रामचंद्र गुप्ता, रामशंकर राजपूत को दी गई है.

Advertisement

अनुसूचित जाति मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत को बनाया गया है और क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश बाबू भारती को बनाया गया है. अल्पसंख्यक मोर्चा का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मो. नईम और क्षेत्रीय महामंत्री पद की जिम्मेदारी हैदर अली नकवी व सरदार परविन्दर सिंह 'पम्मी' को दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement