उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर मंथन किया गया. बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता पहुंच चुके, लेकिन मुलायम सिंह यादव-शिवपाल यादव और आजम खान नहीं पहुंचे.
शिवपाल यादव पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नहीं हैं. ऐसे मे वे तभी आ सकते थे जब उन्हें बुलाया जाता. हालांकि इस बैठक में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अब तक न पहुंचने से अटकलें लगाई जा रही हैं. बैठक में शामिल होने के लिए प्रोफेसर रामगोपाल यादव , जावेद आब्दी, जो एंटोनी, रामगोविंद चौधरी, किरण मय नंदा, जया बच्चन पहुंचीं.
बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि हार की समीक्षा हमने की है. अभी ये समीक्षा चल रही है.