scorecardresearch
 

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बस-फॉर्च्यूनर में भिडंत, 6 की मौत, 12 घायल

Lucknow Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे  पर बिल्हौर इलाके में हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. सोमवार देर रात बस और फॉर्च्यूनर की भिडंत के बाद यह हादसा हुआ है. हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

Advertisement
X
Lucknow Agra Expressway Accident: हादसे में क्षतिग्रस्त कार (तस्वीर-ANI)
Lucknow Agra Expressway Accident: हादसे में क्षतिग्रस्त कार (तस्वीर-ANI)

Advertisement

  • लखनऊ-आगरा ए क्सप्रेस वे पर आए दिन हो रहे हादसे
  • घायल मरीजों का हो रहा है अस्पताल में इलाज

लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway Accident) पर आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती हैं. कानपुर के बिल्हौर इलाके में लखनऊ आगरा हाईवे पर बस और फॉर्च्यूनर की भिडंत हो गर्ई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. सोमवार देर रात यह हादसा हुआ है. इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं.

कार लखनऊ से आगरा जा रही थी, तभी बिहार की ओर जा रही एक बस से कार की भिडंत हो गई. कार में 5 लोग सवार थे, वहीं बस ड्राइवर की भी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दो हिस्सों में बंटी कैफियत एक्सप्रेस

Advertisement

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. बिल्हौर के पास एक्सप्रेस-वे पर दो दिन में दूसरा एक्सीडेंट है. इससे पहले उन्नाव में रविवार देर शाम ट्रक और वैन की भिड़ंत हो गई थी . इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी. घटना कोतवाली बांगरमऊ के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के सामने हुई थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराकर वैन में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले

ट्रक और मारुति वैन की आपस में टक्कर के बाद वैन में आग लग गई थी. वैन में आग लगने के कारण 7 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. हादसे में मारुति वैन का अगला टायर फट गया था . टायर फटने की वजह से वैन असंतुलित हो गई और गलत दिशा में चली गई थी. उसी दौरान दूसरी तरफ से ट्रक आ रहा था और वैन ट्रक में जा घुसी. भीषण टक्कर के बाद वैन में आग लग गई थी.

(रंजय सिंह की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement