उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी का एक यात्री के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद यूपीएसआरटीसी के एमडी आरपी सिंह ने ज्योति अवस्थी का तबादला कर दिया है और उन्हें उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से संबद्ध कर दिया है. वायरल वीडियो मार्च का बताया जा रहा है.
इस मामले में परिवहन निगम के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि कल से वायरल हो रहे वीडियो का उन्होंने संज्ञान लेते हुए आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी को बस स्टेशन इंचार्ज के पद से हटाकर उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से अटैच कर दिया है. साथ ही ज्योति अवस्थी पर विभागीय जांच बैठाई गई है.
दरअसल सोमवार तो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी एक यात्री को पीटते और उसपर थप्पड़ बरसाती दिख रही थी. युवक बस पकड़ने आया था और आलमबाग बस अड्डा इंचार्ज ज्योति अवस्थी से कुछ पूछताछ की और सही तरीके से जवाब ना देने पर दोनों में कुछ कहासुनी हुई.
ये लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित बस स्टैंड आलमबाग का दृश्य है, एक व्यक्ति को पीटते हुए जी महिला है वो इस बस स्टैंड की incharge ज्योति मिश्रा बतायी जा रही हैं।
भाजपा शासन में सरकारी गुंडई अब आम बात हो गयी है क्या? योगी जी क्या परिवहन विभाग @Uppolice हो गया है?pic.twitter.com/8ngp0uEAYq— Surendra Rajput (@ssrajputINC) July 18, 2022
इसके बाद बस अड्डा इंचार्ज ज्योति अवस्थी ने अपना आपा खो दिया और युवक यात्री पर कॉलर पकड़कर बस अड्डा कैंपस के अंदर दनादन पीटने लगी और इसी दौरान वहां खड़े किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया. घटना मार्च की बताई जा रही है, लेकिन सोमवार को वीडियो वायरल होने लगा.
बता दें कि बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी का विवादों से पुराना नाता रहा है. लखनऊ में सालों से तैनात ज्योति अवस्थी के इशारे पर एक पत्रकार से बदसलूकी हुई थी. बताया जाता है कि इन्हें विभाग के एक बड़े अफसर का संरक्षण मिला है, जिसकी बदौलत बस स्टेशन पर वह अपना धौंस दिखाती हैं और अपने सह कर्मचारियों से किसी को भी पिटवा देती हैं.