scorecardresearch
 

Lucknow: वाटर पार्क में हादसा, नहाने के दौरान स्लाइडर से गिरकर युवक की मौत

लखनऊ के आनंदी वाटर पार्क में गुरुवार को एक शख्स की वाटर पार्क में वाटर स्लाइडर से नहाने के दौरान गिरकर मौत हो गई. इससे पहले भी आनंदी वाटर पार्क में हादसा हो चुका है.

Advertisement
X
बाराबंकी के मोहम्मद कलीम की मौत
बाराबंकी के मोहम्मद कलीम की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहाने के दौरान हुआ हादसा
  • इलाज के दौरान शख्स की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वाटर पार्क में नहाने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, लखनऊ के बीबीवीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आनंदी वाटर पार्क में गुरुवार को एक नवयुवक की वाटर पार्क में वाटर स्लाइडर से नहाने के दौरान गिरकर मौत हो गई. स्लाइडर से गिरने पर पार्क में आए हुए लोगों में हड़कंप मच गया. इससे पहले भी आनंदी वाटर पार्क में हादसा हो चुका है.

Advertisement

हालांकि युवक मोहम्मद कलीम उर्फ बब्लू खान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले बीबीडी थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना लगभग 4:30 बजे की हैय बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आनंदी वाटर पार्क में स्लाइडर से नहाने के दौरान बाराबंकी के जैदपुर के रहने वाले मोहम्मद कलीम नामक युवक की वाटर स्लाइडर से नीचे गिरकर मौत हो गई.

इंस्पेक्टर ने आगे बताया, 'हादसे के बाद युवक को तत्काल लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे अटेंड किया लेकिन कई फीट ऊपर से गिरने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई.'

सीनियर सब इंस्पेक्टर बताते हैं कि मृतक युवक अपने दो दोस्तों के साथ ईद के बाद आनंदी वाटर पार्क में घूमने आया था, तभी यह हादसा हो गया. हालांकि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मृतक युवक कलीम बाराबंकी के हीरो बाइक की एजेंसी में काम करता था और अपने दो दोस्त जाहिद और मोहित संग वाटर पार्क का आनंद लेने आया था.

Advertisement

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई युवक की मौत के बाद अब युवक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है और आज यानी शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद परिजनों को बॉडी सुपुर्द की जाएगी. फिलहाल मृतक कलीम के पिता शान और अन्य परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement