UP News: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना इलाके में भारी बारिश के चलते रावण दहन नहीं हो सका तो रामलीला के मंच पर बार बालाओं का डांस प्रोग्राम ही करवा दिया. इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस का कहना है कि आयोजक ने दशहरे पर रावण दहन के कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी लेकिन डांस प्रोग्राम करा दिया. अब इस मामले की जानकारी ली जा रही है. देखें Video:-
हाल ही में इससे मिलता-जुलता मामला बिहार के हाजीपुर से भी सामने आया था. जिले के महनार बघनोचा में रहने वाले उदय राय नाम के शख्स ने अपनी दादी के श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस करवा दिया था.
इस दौरान भारी संख्या में इलाके के लोग भी पहुंचे थे. कार्यक्रम में रात भर डांस हुआ और कानून का मजाक उड़ाते हुए हथियार लहराए गए. देखते ही देखते पिस्टल के साथ डांस का वीडियो वायरल हो गया और पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज आगे आयोजक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
इसके अलावा, इस बार नवरात्रि के दिनों जगह-जगह रामलीला के आयोजन में रावण और हनुमान के किरदार निभाने वाले कलाकारों की मौत की भी घटनाएं भी सामने आईं. उत्तर प्रदेश के ही अयोध्या जनपद स्थित ऐहार गांव में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार पतिराम की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई थी.
वहीं, प्रदेश के ही फतेहपुर जनपद स्थित सलेमपुर गांव में रामलीला मंचन के दौरान हनुमान जी का किरदार निभाने वाले 55 साल के कलाकार की भी मौत हो गई.