विधानसभा चुनाव 2017 से पहले समाजवादी पार्टी को झटका लगा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को सपा विधायक राम सिंह का चुनाव रद्द कर दिया. राम सिंह प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोती सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि राम सिंह ने वोटों में हेर-फेर कर जीत हासिल की थी. बीजेपी के मोती सिंह सपा के राम सिंह से 154 वोटों से हारे थे. हाईकोर्ट ने मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने मामले में एसडीएम शारदा यादव को भी दोषी माना है. अदालत में कहा गया कि प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने पोस्टल मतों की गिनती नहीं की थी.
डकैत ददुआ के भतीजे हैं राम सिंह
राम सिंह के पिता बाल कुमार सपा के वरिष्ठ नेता हैं. खास बात यह है कि राम सिंह डकैत ददुआ का भतीजा है. उनकी पहचान प्रतापगढ़ में दंबग नेता के तौर पर है. राम सिंह के पिता बाल कुमार प्रतापगढ़ के पट्टी
विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, लेकिन वहां से उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.