उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में बड़ा फेरबदल करते हुए राम अचल राजभर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है, जबकि आरएस कुशवाहा को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. अभी तक राजभर यूपी बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष थे.
शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी चुनाव में मात देने की रणनीति तैयार करने और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी के सभी छोटे और बड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. लखनऊ में मायावती के नेतृत्व में हुई बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राजभर को राष्ट्रीय महासचिव और कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया.
इस बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों की समस्याओं को दूर करने और महंगाई में लगाम लगाने में विफल रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.
इससे पहले बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्र ने कहा कि अगर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी नहीं करती है, तो बीएसपी पूरे देश में धरना प्रदर्शन करेगी. मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गए, जिसको लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं. हालांकि मोदी सरकार इनके दामों को कम करने के लिए मजबूत कदम उठाने की बात कह रही है.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौर बताया था कि सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी लाने के लिए फैसला से सकती है. मायावती ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में दलितों और मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में इजाफा हुआ है.
जीएसटी और नोटबंदी से भी देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है. साथ ही आम आदमी को मुश्कलों का सामना करना पड़ा. बीएसपी का आरोप है कि मोदी सरकार में सरकारी मशीनरी का भी धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है. पिछले चार साल में मोदी सरकार ने जश्न मनाने में करोड़ों-अरबों रुपये बर्बाद कर चुकी है. इस सरकार ने लगातार झूठ बोला है.
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के आगे नतमस्तक है. देश के लोगों का पैसा सुरक्षित नहीं है. चारो ओर अव्यवस्था और अराजकता फैली हुई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कठुआकांड और उन्नावकांड इस बात को साबित करते हैं. मोदी सरकार में महिलाओं का जितना उत्पीड़न हुआ है, वो कभी देखने को नहीं मिला. अब इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है.
मालूम हो कि जम्मू के कठुआ में एक आठ साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं. पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर रेप करने का आरोप लगाया है.