scorecardresearch
 

लखनऊ: चारबाग स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल

लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई और दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अबतक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
चारबाग स्टेशन के पास डिरेल हुई ट्रेन
चारबाग स्टेशन के पास डिरेल हुई ट्रेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में टला एक बड़ा रेल हादसा
  • ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल, कोई घायल नहीं

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां चारबाग स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई और दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अबतक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04674 एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हुई है. हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया. 

Advertisement


उत्तर रेलवे के DRM के मुताबिक, "किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है. ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की जा रही है, घटना सुबह 7:40 बजे की है. हादसे के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है."

आपको बता दें कि उत्तर भारत में लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और घना कोहरा भी है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में कई सड़क हादसे देखने को भी मिले हैं. गाजियाबाद-मेरठ के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बीते दिनों ही कोहरे के कारण काफी गाड़ियां आपस में भिड़ गई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement