जिसके बाद मौके पर 8 एम्बुलेंस भेजी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिरकार बॉयलर फटा कैसे?
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के फैजाबाद रोड पर तिवारी गंज स्थित उत्तरधौना गांव के पास देर शाम उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब स्वरूप कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में विस्फोट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री में लगे टीन शेड काफी दूर जा गिरे और दीवारें दरक गई.
धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर तक गूंजी और फैक्ट्री में मौजूद दो महिलाएं साबिरा व शकीना गुमशुम हो गई हैं. वो कुछ बता नहीं पा रही हैं. बुरी तरह घायल हैं. विस्फोट में फतेहपुर निवासी एक मजदूर स्वरूप सिंह की मौत हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सूचना मिलते ही डीसीपी सोमेन वर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.