गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लखनऊ में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. यूपी पुलिस की ओर से तीन मुकदमें दर्ज करने के बाद भी मंगलवार सुबह घंटा घर पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने सीएए कानून को वापस लेने की मांग की. सोमवार को ही पुलिस ने घंटा घर पर जारी प्रदर्शन को लेकर महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसमें मशहूर शायर मुनव्वर राणा की दो बेटियों के नाम भी शामिल हैं.
Lucknow: Women continue to protest at Ghanta Ghar against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). Police have registered 3 FIRs in connection with the ongoing protest. pic.twitter.com/Oh6b4EdruC
— ANI UP (@ANINewsUP) January 21, 2020
इनके अलावा पुलिस की एफआईआर में सैकड़ों अज्ञात लोगों का जिक्र है. पुलिस की कार्रवाई पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम कोर्ट जाएंगे.
आज अमित शाह की रैली
महिलाओं पर एफआईआर ऐसे समय दर्ज की गई है जब आज मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में ही सीएए के समर्थन में रैली करने वाले हैं. बीजेपी इस रैली को सफल बनाने को लेकर काफी मेहनत कर रही है. पार्टी की कोशिश है कि रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हों.
सीएए के खिलाफ लखनऊ के घंटा घर में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. सैकड़ों लोगों के खिलाफ अज्ञात में भी एफआईआर लिखी गई है. हालांकि इसमें मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटियों सुमैया राणा और फोजिया राणा के खिलाफ भी एफआईआर लिखी गई.
लखनऊ पुलिस ने धारा 147 के उल्लंघन को लेकर 18 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. महिलाएं 17 जनवरी से ही घंटा घर के नीचे नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं.