लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UPCC) के मीडिया संयोजक ललन कुमार सहित सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की ओर से यह एफआईआर कृषि कानून के विरोध में निकाली गई किसान संदेश पदयात्रा के विरोध में की गई.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ के बख्शी तालाब क्षेत्र में सोमवार (28 दिसंबर) को किसान संदेश पदयात्रा निकाली थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
- यहाँ किसानों के हक में आवाज़ उठाने वालों को ईनाम में FIR मिलती है।
— Lalan Kumar (@LalanKumarINC) December 29, 2020
एक ओर जहाँ भाजपा नेता हजारों की भीड़ में चुनावी रैलियाँ कर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर @myogiadityanath के शासन में शांतिपूर्ण पदयात्रा करना भी अपराध हो गया है। (1/4) pic.twitter.com/AcGH3Z2yiL
किसान संदेश यात्रा कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर निकाली गई थी जिसमें 3 नए कृषि कानूनों का विरोध किया गया था. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था और नोकझोंक भी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने सोमवार शाम को सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
'शांतिपूर्ण पदयात्रा करना अपराध'
कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने खुद और अन्य लोगों पर दर्ज एफआईआर को लेकर ट्वीट कर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि यहां किसानों के हक में आवाज उठाने वालों को इनाम में FIR मिलती है. एक ओर जहां बीजेपी नेता हजारों की भीड़ में चुनावी रैलियां कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ के शासन में शांतिपूर्ण पदयात्रा करना भी अपराध हो गया है.
...@myogiadityanath के शासन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का भी लोगों को अधिकार नहीं है। चुनाव प्रचार एवं किसान सम्मलेन के नाम पर जब भाजपा भीड़ जुटाती है तो उस पर कोई प्रोटोकॉल लागू नहीं होता। प्रोटोकॉल तो सिर्फ विपक्षियों के लिए ही है। @INCUttarPradesh @priyankagandhi pic.twitter.com/nwV2rRbZOe
— Lalan Kumar (@LalanKumarINC) December 28, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस ने पदयात्रा को रोकने का प्रयास किया उसके बाद हमने उनसे शांतिपूर्ण पदयात्रा करने देने का निवेदन भी किया. उसी पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
...पुलिस ने पदयात्रा को रोकने का प्रयास किया उसके बाद हमने उनसे शांतिपूर्ण पदयात्रा करने देने का निवेदन भी किया।
— Lalan Kumar (@LalanKumarINC) December 29, 2020
उसी पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गयी है... (3/4) pic.twitter.com/TFli4Q1YbW
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरे साथ मुन्ना लाल भारती, अतुल शुक्ला, उदय भान सिंह कठवारा, सुनील कुम्हरावा, अखिलेश डेरवा, धन्नजय सिंह, पिंटू यादव, राहुल रमपुरवा, रामपाल जलालपुर एवं 125-130 लोगों पर भी एफआईआर हुई है.