कोरोना की ताजा लहर ने देश के हर हिस्से में अपना प्रकोप दिखाया है. इस बार उत्तर प्रदेश भी कोरोना की इस लहर का शिकार हुआ है. यहां राजधानी लखनऊ में तो हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं. यूपी में पिछले 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. जबकि लखनऊ में अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन के लिए मारामारी जारी है.
- राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ ज्यादा सक्रिय हुई है. यातायात पुलिस के साथ थानेवार मास्क ना पहनने वालों का चालान करने किया जा रहा है. 1 अप्रैल से 16 अप्रैल तक लखनऊ कमिश्नर रेट में 47,476 चालान किए जा चुके हैं.
- लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
- अपर मुख्य सचिव गृह ने शुक्रवार को लखनऊ में माफ करना पहनने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए. राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. मास्क ना पहनने पर चालान की राशि बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी गई है. लखनऊ पुलिस ने महज 1 दिन में 3,615 लोगों के चालान काटे. थानेवार बात करें तो 1 दिन में सर्वाधिक चालान अमीनाबाद में कटे. यहां पर 504 चालान कटे.
- लखनऊ में जिला प्रशासन ने गोल्डन ब्लॉसम होटल और हज हाउस को अपने नियंत्रण में ले लिया है. अब यहां 21 सौ बेड का अस्थायी अस्पताल बनेगा. डीआरडीओ को ईमारतें सौंप दी गईं हैं.
- यूपी में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 27,426 नए केस सामने आए. राजधानी लखनऊ में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. लखनऊ में रिकॉर्ड 6,598 नए केस दर्ज हुए तो प्रयागराज में 1,758, वाराणसी में 2,344 और कानुपर में 1,403 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान प्रदेश में कुल 103 लोगों की मौत हो गई जिसमें लखनऊ से 35 लोग मारे गए.
इस बीच कोरोना नियंत्रण के लिए मास्क पहनने को लेकर अनिवार्यता किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मास्क का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया जाए. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई की जाए. पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर 1,000 रुपये और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए.
मास्क का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 16, 2021
पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर ₹1,000 और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच में वृद्धि करते हुए फोकस्ड टेस्टिंग पर बल दिया जाए. सरकारी और निजी प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ जांच करें.
281 यात्री पॉजिटिव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान समय की विशेष परिस्थितियों के दृष्टिगत कोरोना प्रबंधन कार्यों में कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकगण की संस्तुति पर उनकी निधि से 1 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने ट्वीट कर बताया कि बीते 15 अप्रैल से प्रदेश में विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से आने वाले 1,51,864 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई, इनमें से 10,150 व्यक्तियों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 281 कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिनके लिए कोविड नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई.
बीते 15 अप्रैल से प्रदेश में विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से आने वाले 1,51,864 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से 10150 व्यक्तियों के कोविड टेस्ट किये गये, जिनमें 281 कोविड पाॅजिटिव पाये गये, जिनके लिए कोविड नियमों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।
— HOME DEPARTMENT UP (@homeupgov) April 16, 2021
KGMC में इमरजेंसी सेवाएं बंद
लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी इमरजेंसी ट्रामा सेंटर की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. कार्डियोलॉजी एवं गाइनेकोलॉजी सेवाओं के अलावा सभी इमरजेंसी सेवाएं तत्काल रुप से बंद कर दी गई हैं. इस आदेश को सोमवार यानी 19 अप्रैल से लागू किया जाएगा.
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के पीआरओ सुधीर कुमार के मुताबिक, केजीएमसी को कोविड-19 सेवाओं के लिए प्रशासित किया गया है इसलिए यहां सभी इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत बंद कर दिया गया है. केवल कार्डियोलॉजी और गायनेकोलॉजी सेवाएं जारी रहेंगी.
लखनऊ में गुरुवार को कोरोना का हाल
• 24 घंटे में आए कुल केस: 5,177
• 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 26
• कुल केस की संख्या: 1,27,295
• एक्टिव केस की संख्या: 35,865
• अबतक हुई मौतें: 1,410
श्मशान के बाहर लंबी कतार, ढक दी गई दीवारें
लखनऊ में कोरोना के कारण लगातार मौतों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में श्मशान घाट पर लगातार चिताएं भी जल रही हैं. बीते दिन यहां बैकुंठ धाम श्मशान घाट के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई, ताकि जलती हुई चिताओं को बाहर से ना देखा जा सके. वहीं, कोरोना से मौत को लेकर भी सवाल हैं, क्योंकि श्मशान घाट में अंतिम संस्कार ज्यादा हो रहे हैं और सरकारी आंकड़ों में संख्या कम है.
टूरिस्ट प्लेस को बंद करने का ऐलान
लखनऊ में कोरोना के संकट को बढ़ता देख पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, छोटा इमामबाड़ा, शाही इमाम, पिक्चर गैलरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों को बंद किया गया है.
बता दें कि बीते दिन लखनऊ के कई बाजार भी बंद रहे थे, यहां व्यापारियों ने कोरोना संकट के कारण खुद ही बाजारों को बंद किया था. हजरतगंज, अमीनाबाद के व्यापार संघों ने ये अहम फैसला किया है.