
यूपी की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद दाऊद अहमद पर एक्शन हुआ है. लखनऊ में सौ करोड़ की लागत से बन रही बहुमंजिला इमारत पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का हथौड़ा चल गया. एलडीए ने दाऊद अहमद की निर्माणाधीन बिल्डिंग जमींदोज कर दी. एलडीए की ओर से दाऊद अहमद की बिल्डिंग ध्वस्त करने की कार्रवाई रविवार की सुबह हुई.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की रिवर बैंक कॉलोनी में दाऊद अहमद बिल्डिंग का निर्माण करा रहे थे जिसे अवैध बताया जा रहा है. हाईकोर्ट और एलडीए ने इस बिल्डिंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे. बिल्डिंग पुरातत्व विभाग के रिमोट एरिया में आ रही थी जिसको केंद्रीय पुरातत्व विभाग की आपत्ति के साथ ही हाईकोर्ट और एलडीए के आदेश पर गिराया गया.
रिवर बैंक कॉलोनी में जहां बिल्डिंग ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई, वहां मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स के साथ ही एलडीए के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. जेसीबी के साथ मजदूरों को भी बिल्डिंग को गिराने के काम में लगाया गया. इस संबंध में एलडीए के सचिव पवन गंगवार ने बताया कि यह बिल्डिंग नक्शा पास हुए बगैर ही खड़ी की जा रही थी.
एलडीए के सचिव के मुताबिक यह बिल्डिंग पुरातत्व विभाग के रिमोट एरिया में भी आती है जिसे लेकर केंद्र सरकार के पुरातत्व विभाग की ओर से भी कोर्ट में अपील की गई थी.
इसके साथ ही एलडीए से भी नक्शा पास नहीं कराया गया था. उन्होंने कहा कि इन सभी आधार पर इस बिल्डिंग को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था जिसका अनुपालन करते हुए आज सुबह से ही इसे गिराने का काम शुरू कर दिया गया.