scorecardresearch
 

लखनऊ: अपाचे की जगह मिली स्प्लेंडर बाइक, भड़का दूल्हा, लौटी बारात... दुल्हन ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दूल्हे ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया है. कारण था अपाचे की जगह स्प्लेंडर बाइक मिलना. नाराज दूल्हे के साथ बारात वापस लौट गई. इसके बाद दुल्हन ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी.

Advertisement
X
मंडप से लौटी बारात (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मंडप से लौटी बारात (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ के माल थाना क्षेत्र की घटना
  • लौटी बारात तो दुल्हन ने लगाई फांसी

लखनऊ में दूल्हे को मनपसंद स्पोर्ट्स बाइक ना मिल पाने पर उसने शादी से इनकार कर दिया और बारात वापस ले गया. इस घटना का सदमा दुल्हन बर्दाश्त न कर पाई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है, जहां गुरुवार को अमर बहादुर और संध्या की शादी होनी थी.

Advertisement

दरअसल अमित कुमार की भतीजी संध्या की शादी नौबस्ता स्नेह नगर के रहने वाले ठाकुर दीन के बेटे अमर बहादुर से तय हुई थी. संध्या के पिताजी नहीं थे तो चाचा शादी करवा रहे थे. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से दहेज में दूल्हे के द्वारा डिमांड की गई अपाचे स्पोर्ट्स बाइक की जगह उन्होंने होंडा स्प्लेंडर बाइक दे दी.

जयमाल के बाद दूल्हे की नजर जब बाइक पर पड़ी तब वह आग बबूला हो गया और दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. हालांकि लड़की पक्ष के लोग काफी देर तक मनाते रहे, लेकिन दूल्हे ने एक ना सुनी और मंडप से निकलकर रिश्तेदारों के साथ चला गया. इसके बाद बारात लौट गई.

मंडप में दूल्हे के द्वारा लाए गए जेवर पर लड़की पक्ष ने आपत्ति जताई और नाराजगी जाहिर की. उसको लेकर भी काफी देर तक कहासुनी चलती है. देर रात जब बारात लौट गई तो इस बात से दुल्हन काफी सदमे में आ गई. इसके बाद दुल्हन संध्या कमरे में जाकर फांसी के फंदे से लटक गई. 

Advertisement

संध्या के आत्महत्या की खबर जैसे ही सामने आई तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस बीच दुल्हन पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है. पुलिस पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

 

Advertisement
Advertisement