scorecardresearch
 

वकीलों ने पूर्व सांसद को जमकर पीटा, नंगा कर सड़क पर घुमाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक बड़े व्यापारी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल की वकीलों ने जमकर पिटाई की. वकील उन्हें कोर्ट परिसर से खींचते हुए बाहर लाए और उनके कपड़े फाड़कर उन्हें निर्वस्त्र तक कर डाला. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो वकीलों ने बनवारी लाल को बीच सड़क पर मुर्गा बनाया और इतना सब होता रहा, लेकिन अखिलेश सरकार की पुलिस को खबर तक नहीं लगी.

Advertisement
X
बनवारी लाल कंछल
बनवारी लाल कंछल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक बड़े व्यापारी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल की वकीलों ने जमकर पिटाई की. वकील उन्हें कोर्ट परिसर से खींचते हुए बाहर लाए और उनके कपड़े फाड़कर उन्हें निर्वस्त्र तक कर डाला. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो वकीलों ने बनवारी लाल को बीच सड़क पर मुर्गा बनाया और इतना सब होता रहा, लेकिन अखिलेश सरकार की पुलिस को खबर तक नहीं लगी.

Advertisement

दरअसल पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल अपने 17 साल पुराने एक जमीन विवाद के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद जैसे ही वो सीढ़ियों के पास पहुंचे तो 25-30 वकीलों ने उन पर हमला बोल दिया. इसके बाद वकील उन्हें खींचते हुए कोर्ट से 3 मंजिल नीचे लाए और जमकर पीटा. वकीलों ने उनके कपडे फाड़ दिए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कोर्ट के बाहर खुलेआम सड़क पर मुर्गा बनाया.

इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद वकीलों ने बनवारी लाल कंछल की बुरी तरह से पिटाई की और नंगा करके सड़क पर घुमाया. कोर्ट के अंदर और बाहर वकील इस तरह की दबंगई करते रहे, लेकिन ना तो पुलिस और ना ही कोई अन्य व्यक्ति इस पूर्व सांसद को बचाने आगे आया. वकीलों की ये दबंगई काफी समय तक यूं ही चलती रही. बहरहाल इसके पीछे की असल वजह भी प्रोपर्टी विवाद ही बताया जा रहा है. घायल नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर वो इन वकीलों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बनवारी लाल कंछल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. वे व्यापारियों के नेता है और अब भी सपा के सदस्य हैं. कंछल ने देर शाम कुछ वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बनवारी लाल ने बताया कि वकील उन्हें जान से मारने की बात कर रहे थे. पूर्व सांसद के अनुसार वकीलों ने उनकी चेन भी छीन ली और सदरी फाड़ दी, जूतों से गिरा-गिरा कर मारा. घटना के विरोध में लखनऊ में व्यापारियों ने शनिवार को लखनऊ बंद का आवाहन किया है.

Advertisement
Advertisement