scorecardresearch
 

लखनऊ: जेल के अंदर कैदी और लेडी डिप्टी जेलर के बीच मारपीट, मामला दर्ज

डिप्टी जेलर द्वारा रसोई का सामान उठाकर अंदर रखने की बात पर जेल में बंद कैदी ने डिप्टी जेलर से पहले हाथापाई की और फिर मारपीट शुरू हो गई. हालांकि इसके बाद तुरंत ही कैदी को पकड़ कर दूसरे बैरक में बंद कर दिया गया.

Advertisement
X
कैदी और जेलर के बीच मारपीट (फाइल फोटो)
कैदी और जेलर के बीच मारपीट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेलर के साथ कैदी की मारपीट
  • काम नहीं करने को लेकर हुआ झगड़ा
  • मारपीट को लेकर कैदी के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ में कैदी और महिला डिप्टी जेलर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें डिप्टी जेलर द्वारा रसोई का सामान उठाकर अंदर रखने की बात पर जेल में बंद कैदी ने डिप्टी जेलर से पहले हाथापाई की और फिर मारपीट शुरू हो गई. हालांकि इसके बाद तुरंत ही कैदी को पकड़ कर दूसरे बैरक में बंद कर दिया गया. कैदी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हत्या मामले में सजा काट रहा 35 वर्षीय कैदी कमलेश, लखनऊ के गोसाइगंज थाना स्थित आदर्श कारागार में बंद है. रोजाना की तरह सुबह-सुबह महिला डिप्टी जेलर के द्वारा सभी कैदियों से काम लिया जा रहा था. क्योंकि वह दिनचर्या का एक भाग है. इस दौरान महिला डिप्टी जेलर ने कैदी कमलेश से रसोई का सामान उठाकर दूसरी जगह रखने को कहा. अचानक कैदी ने महिला डिप्टी जेलर से मारपीट और हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. 

और पढ़ें- MP: ट्रेन में प्रेमिका की हत्या कर आरोपी ने जेल में किया सुसाइड, 2 जेल प्रहरी निलंबित

वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने कैदी को पकड़ लिया. कैदी को दूसरे बैरक में रखा गया है. इस पूरे मामले में कैदी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. आदर्श कारागार के जेल सुप्रीटेंडेंट अमरीश गोयल के मुताबिक सुबह कैदी से रोजाना की तरह काम लिया जा रहा था. इस दौरान कमलेश नाम के इस कैदी ने महिला डिप्टी जेलर को अपशब्द कहा और हाथापाई कर ली. इसके बाद अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद से उस कैदी को पकड़कर दूसरी जगह रखा गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement