scorecardresearch
 

लखनऊ: पूर्व कैबिनेट सचिव के पालतू कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या, नौकर के खिलाफ FIR दर्ज

केयरटेकर विवेक सिंह ने राजेंद्र यादव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम  के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कह रही है. 

Advertisement
X
कुत्ते की पीटपीट कर हत्या मामले में FIR (सांकेतिक फोटो)
कुत्ते की पीटपीट कर हत्या मामले में FIR (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पालतू कुत्ते की हत्या मामले में FIR दर्ज
  • पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
  • केयर टेकर ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया मामला

लखनऊ में पूर्व कैबिनेट सचिव के पालतू कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में नौकर के खिलाफ एफआईआर लिखवाई गई है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर स्थित विपुल खंड में पूर्व कैबिनेट सचिव शशांक शेखर का निवास है. हालांकि वे लोग परिवार सहित नोएडा में रहते हैं. गोमती नगर के आवास में विवेक सिंह केयरटेकर और नौकर राजेंद्र यादव रहता था. किसी बात को लेकर राजेंद्र यादव ने पालतू कुत्ते की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement

इसी मामले में अब केयरटेकर विवेक सिंह ने राजेंद्र यादव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कह रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

अपर पुलिस उप आयुक्त (एडीसीपी) अमित कुमार के मुताबिक राजेंद्र नाम के इस नौकर ने कुत्ते की हत्या कर दी है, जिसके बाद उनके केयरटेकर ने एक एप्लीकेशन दी है. हमने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रहे हैं.

लखनऊ पुलिस ने इस मामले में एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसके अनुसार 'प्रकरण के संबंध में पूर्व केबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह के विपुलखंड स्थित घर की देखभाल करने वाले विवेक सिंह की तहरीर पर पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में  थाना गोमतीनगर, लखनऊ में पंजीकृत किया गया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement