यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फन मॉल को सील कर दिया गया है. यही नहीं गोमती नगर के समिट बिल्डिंग में स्थित एक बार को भी जिला प्रशासन ने सील कर दिया. प्रशासन के मुताबिक, नोटिस देने के बाद भी प्रोटोकॉल का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में स्थित फन मॉल में कोविड के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस भेजकर चेतावनी दी थी. मॉल की तरफ से जवाब में कहा गया कि उनके यहां पूरी तरीके से कोविड-19 का नियमों का पालन किया जा रहा है. हालांकि, गुरुवार दोबारा जब जिला प्रसाशन की टीम फन मॉल पहुंची, तो वहां पर कोरोना नियमों का उल्लंघन होते पाया गया. इसके बाद मौके पर मॉल को सील कर दिया गया.
वहीं दूसरी तरफ गोमती नगर विस्तार में समिट बिल्डिंग स्थित माई बार को भी सील कर दिया गया. यहां लगातार हो रही पार्टी को लेकर पहले नोटिस दिया गया था. लेकिन जब नियमों का उल्लंघन जारी रहा तो प्रशासन ने इसे सील कर दिया.
बता दें कि कुछ समय पहले यहां पर महिलाओं में आपस में मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कुछ दिन के लिए इसे सील कर दिया था. लेकिन बार दोबारा फिर से चालू हो गया.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद गुरुवार को यूपी में एक दिन के भीतर मिले 2600 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले. इनमें से एक तिहाई से ज़्यादा पॉज़िटिव मरीज़ लखनऊ में मिले हैं. राजधानी में यह संख्या 935 रही. प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी सौ से ज़्यादा मामले मिले.