scorecardresearch
 

लखनऊ: 27 लोगों पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट, एंटी CAA प्रदर्शन के दौरान हिंसा का आरोप

लखनऊ पुलिस ने अपने प्रेस नोट में सभी 27 आरोपियों का नाम और उनके पिता का नाम भी बताया है. पुलिस ने आरोपों की जानकारी देते हुए कहा है कि आरोपियों ने चौकी सतखंडा फारूखी मस्जिद कासिम अली पुलिया हुसैनाबाद पर और दूसरे सरकारी संस्थानों पर तोड़ फोड़ की.

Advertisement
X
19 दिसंबर को हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लेते डीएम और पुलिस अधिकारी (फाइल फोटो-PTI)
19 दिसंबर को हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लेते डीएम और पुलिस अधिकारी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • 19 दिसंबर की हिंसा के मामले में सख्ती
  • 27 लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. लखनऊ में पिछले साल 19 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी.

27 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 19 दिसंबर को हिंसक उपद्रव में नामजद और सामने आए 27 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- इन बीमारियों से भी जूझ रही थी कोरोना से जान गंवाने वाली दिल्ली की महिला

पुलिस ने अपने प्रेस नोट में सभी 27 आरोपियों का नाम और उनके पिता का नाम भी बताया है. पुलिस ने आरोपों की जानकारी देते हुए कहा है कि आरोपियों ने चौकी सतखंडा फारूखी मस्जिद कासिम अली पुलिया हुसैनाबाद पर और दूसरे सरकारी संस्थानों पर तोड़ फोड़ की. पुलिस ने इन पर लूटपाट और आगजनी का भी आरोप लगाया है.

Advertisement

उपद्रवियों पर फायरिंग का आरोप

पुलिस का आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए जान से मारने की नीयत से चौकी में आग लगा दी इसके अलावा पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने निजी और सार्वजनिक वाहनों में भी आग लगा दी.

गंभीर किस्म का है अपराध

पुलिस का कहना है कि इनका अपराध गंभीर किस्म का है और इससे जनता में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इससे कानून व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई.

पढ़ें- कोरोना संकट: दुआओं के सहारे जारी है शाहीन बाग का anti-CAA प्रोटेस्ट

बाद में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने सुनियोजित रूप से कानून-व्यवस्था को ध्वस्त करने का कार्य किया है.

Advertisement
Advertisement