उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण को रोकने के लिए रेस्त्रां और होटल में कोयला जलाने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने होटल, ढाबों के साथ ही निर्माणाधीन इमारतों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं
लखनऊ शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रेस्टोरेंट्स, ढाबा, होटलों में लकड़ी या कोयले के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही निर्माण स्थलों को ग्रीन गेट पर ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. कल लखनऊ में AQI 375 दर्ज किया गया था.