लखनऊ में जलनिगम कर्मचारियों की खबर प्राथमिकता से दिखाने का असर यह हुआ कि सरकार और निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों की 3 महीने की सैलरी रिलीज कर दी है. सैलरी पाने से सभी कर्मचारी खुश हैं. उन्होंने सैलरी पाने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए आजतक को धन्यवाद कहा है.
जल निगम के एक पेंशनर कहते हैं कि 2009 में मैं रिटायर्ड हुआ था. मैं पेंशन पर जिंदा हूं. लेकिन पेंशन नहीं मिलने से परेशानी काफी बढ़ गई थाी. मैं बीमार पड़ गया था. डॉक्टर ने पांच हजार रुपये खर्च बताए थे. पहले नहीं जा पा रहा था लेकिन अब पैसे आने के बाद डॉक्टर के पास गया हूं. अब राहत महसूस कर रहा हूं. आप लोगों के प्रयास के लिए धन्यवाद.
वहीं जलनिगम कर्मचारी राजेश्वरी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इलाज के लिए पैसा आ गया है. अब इलाज हो जाएगा. धन्यवाद सर आपने सुन लिया. आगे की भी मिल जाए. इस तरह भी अगर सैलरी मिलती रही तो कम से कम इलाज मिल जाएगा.
वहीं एक अन्य जल निगम कर्मचारी रासप्ता ने कहा कि अब कुछ राहत है. कुछ सामान ले लेंगे. हमको अब थोड़ा सहारा हो गया है. अभी बहुत खुशी है. पहले बहुत निराश था. अब बहुत राहत मिल गयी है. आजतक की वजह से हमारी बात सीएम योगी तक पहुंची. आप लोगो का धन्यवाद, हमारे सारे काम पूरे हो जाएंगे.
वहीं एक अन्य पेंशनर एसएच काजमी ने कहा कि मैंने जल निगम को 35 साल दिए हैं. पिछले पांच-छह महीने से वेतन नहीं मिल रहा था. आपके चैनल ने जिस दिन हमारी समस्या को दिखाया उस दिन से सारे काम होने लगे. दो महीने का पेंशन आ गया है. आगे भी उम्मीद है आ जाएगी. आपके प्रयास से जल निगम परिवार की होली के लिए आपको धन्यवाद.
जल निगम एमडी अनिल ने कहा कि हमने 3 महीने की सैलरी दे दी है. यानी की हमलोगों ने दिसंबर 2020 तक की सैलेरी दे दी है. 60 करोड़ पंचायती राज से मिला है. 4 साल बाद यह पैसा मिला है. 13 करोड़ बबीना से मिला है जो 1975 से पैसा नहीं मिला था. सरकार ने 3 महीने की सैलरी दे दी है.