उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नूरपुर गांव के पास गुरुवार रात तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने किसान पथ पर पाइप के अंदर तेंदुए को बैठा देखा. तेंदुए को देख लोगों में दहशत का माहौल है. मौके पर डीसीपी, एसीपी, पुलिस फोर्स मौजूद है.
पाइप में तेंदुआ देख ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. फिलहाल वन विभाग की टीम पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़ने की तैयारी में लग गई है. अंधेरा होने के कारण वन विभाग की टीम को तेंदुए को पकड़ने में दिक्कत आ रही है. डीएफओ डॉ रवि कुमार सिंह ने कहा कि तेंदुए की सूचना मिली थी. तीन टीमें मौके पर भेजी गई हैं. कांबिंग की जा रही है. तेंदुआ अभी पकड़ से बाहर है. पिंजरा लगाया गया है. ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले रविवार को अनौरा गांव में भी तेंदुआ देखने की बात सामने आई थी, लेकिन कुछ देर में ही वह जंगल में घुस गया.
ये भी पढ़ें- नोएडा में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 50 हुए, 24 घंटे में सिर्फ एक मामला आया सामने
चंडीगढ़ में बारहसिंगा का झुंड
बता दें कि कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इसकी वजह से अब पहाड़ों और जंगलों से जानवरों का झुंड शहरों की ओर आने लगा है. इसकी ही एक बानगी चंडीगढ़ में देखने को मिली जब रविवार को बारहसिंगा का एक झुंड चला आया.
ये भी पढ़ें- उद्धव की राह होगी आसान, राज्यपाल ने EC से कहा- जल्द कराएं विधान परिषद के चुनाव
वहीं, सोमवार को यहां तेंदुआ आने की बात कही गई. मामला चंडीगढ़ की सेक्टर 5 का है. यहां शहर में लगे कर्फ्यू के बीच एक तेंदुआ घर में घुस आया. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. घर के बाहर पुलिस के जवान तैनात थे.