scorecardresearch
 

लखनऊ: Levana होटल पर चलेगा बुलडोजर! जानिए हादसे में जान गंवाने वाले कौन थे

लखनऊ में स्थित लेवाना होटल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. कमिश्नर रोशन जैकब ने होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए है. इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, वे- गुरनूर आनंद, साहिबा कौर, अमन गाजी और श्राविका हैं. चारों लखनऊ के ही रहने वाले थे.

Advertisement
X
हादसे में जान गंवाने वाले अमन गाजी, श्राविका सिंह, गुरनूर और साहिबा
हादसे में जान गंवाने वाले अमन गाजी, श्राविका सिंह, गुरनूर और साहिबा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लेवाना होटल अग्निकांड के बाद अब होटल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. कमिश्नर रोशन जैकब ने होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाए गंभीर सवाल उठाया. इस बीच होटल के मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

अपनी रिपोर्ट में लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने लिखा कि फायर एस्केप प्रणाली और लोहे की ग्रिल के बावजूद कैसे फायर NOC दी गई, होटल की तरफ से 2021 से 2024 तक का फायर एनओसी रिन्यूअल प्रस्तुत की गई. उन्होंने फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाया और फायर विभाग के अधिकारियों के जांच के आदेश दिए है. 

बिना नक्शा पास कराये बनाया गया था होटल

इसके साथ ही होटल लेवाना ने स्वीकृत मानचित्र के बिना ही निर्माण करा लिया था. लेवाना होटल प्रबंधन अभी तक प्रशासन को एलडीए से कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं दे सका. यानी यह होटल बिना नक्शा पास हुए बना था. बिना नक्शे के बने हुए होटल के संचालन के लिए दोषी अफसरों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.

लेवाना होटल को एलडीए की तरफ से 26 मई 2022 को नोटिस दी गई थी. होटल लेवाना की तरफ से कोई जवाब ना देने पर 28 अगस्त 2022 को फिर नोटिस दी गई. इसके साथ ही कमिश्नर रोशन जैकब ने लखनऊ के अन्य होटलों पर भी विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, नोटिस का जवाब ना देने वाले होटलों की सीलिंग की कार्रवाई होगी.

Advertisement

हादसे के वक्त होटल में थे 35 लोग

लेवाना होटल में लगी आग में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. इसके अलावा दो लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. होटल में 30 कमरे हैं, जिसमें से हादसे के वक्त 18 बुक थे. इन कमरों में 35 लोग ठहरे हुए थे. आग लगने के बाद कमरों में धुआं फैल गया, जिस वजह से चार लोगों की मौत हो गई. इन चारों की पहचान हो गई है.

इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, वे- गुरनूर आनंद, साहिबा कौर, अमन गाजी और श्राविका हैं. चारों लखनऊ के ही रहने वाले थे. आइए जानते हैं कि ये चारों कौन थे-

गुरनूर आनंद: लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के गणेश गंज इलाके में रहने वाले गुरनूर आनंद की अमीनाबाद में कपड़ों की दुकान है और गुरनूर ने हाल ही में इवेंट मैनेजमेंट का भी काम शुरू किया था. गुरनूर के पिता लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट के व्यापारी नेता थे, जिनका कई साल पहले देहांत हो गया था. पिता की मौत के बाद गुरनूर ही कारोबार देख रहा था. गुरनूर की शादी नाका के रानीगंज में रहने वाली लड़की से तय हुई थी.

Advertisement

साहिबा कौर: लखनऊ के रानीगंज इलाके की रहने वाली थी. साहिबा कौर इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही थीं. साहिबा और गुरनूर की शादी तय हो चुकी थी. कुछ महीने बाद दोनों की शादी होने वाली थी.

अमन गाजी: लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके का रहने वाला था. पिता इरफान गाजी लखनऊ के बड़े प्रॉपर्टी डीलर हैं. लग्जरी गाड़ियों और पार्टियों के शौकीन अमन गाजी ने कल पिता को बताया कि वह किसी काम से अलीगढ़ जा रहा है. अलीगढ़ जाने की बताकर अमन गाजी लखनऊ के लेवाना होटल में रुका हुआ था.

श्राविका सिंह उर्फ चिया: लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली थी, जो अपने मां-बाप की अकेली संतान थी. पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां को कैंसर है, जिसका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement