लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज के बाद अब हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सामने आया है. इसमें दो युवक मॉल के अंदर जय श्री राम का नारा लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद मॉल की सिक्योरिटी फोर्स ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. लुलु मॉल में शुक्रवार को पकड़े गए प्रदर्शनकारियों के साथ दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
शनिवार की दोपहर में खुद को हिंदू संगठन से बताने वाले आदित्य मिश्रा और उसके समर्थकों ने मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इससे पहले शुक्रवार देर रात मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने बताया था कि लखनऊ में पहले से ही धारा 144 लागू है. इसका उल्लंघन करने पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि मॉल के अंदर से 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद हिंदू संगठनों और साधु-संतों ने इस पर एतराज जताया. हिंदू संगठनों की नाराजगी के बाद मॉल मैनेजमेंट की ओर से इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई और मॉल के अंदर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन न करने के साइनबोर्ड लगाए गए.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने 15 जुलाई को एक वीडियो जारी किया इसमें लुलु मॉल में शुक्रवार को सुंदरकांड का पाठ करने की चेतावनी दी. हालांकि पुलिस अधिकारियों और लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा के समझाने पर उन्होंने कार्यक्रम को टाल दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आठ दिनों के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो फिर से वहां सुंदरकांड का पाठ करेंगे.