scorecardresearch
 

लखनऊ के जिस मॉल में नमाज पर है बवाल, जानें कहां से आया उसका नाम 'LuLu'

लखनऊ के लुलु मॉल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई को किया था. यह भारत का सबसे बड़ा शापिंग मॉल है, जो लगातार चर्चा में बना हुआ है. वहीं, लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है.

Advertisement
X
लखनऊ का लुलु मॉल
लखनऊ का लुलु मॉल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश का सबसे बड़ा शापिंग मॉल लखनऊ का लुलु है
  • लुलु मॉल की शुरुआत दुबई-अबू धाबी से हुई
  • लुलु ने अपना 5वां मॉल लखनऊ में खोला है

उत्तर प्रदेश की राजधानी में जब से लुलु मॉल खुला है तब से वो सुर्खियों में बना हुआ है. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना देश का सबसे बड़ा शापिंग मॉल खुलने से पहले अपने स्ट्रक्चर और खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में था, लेकिन अब मॉल में नमाज पढ़ने और स्टाफ को लेकर विवाद छिड़ गया है. इसके अलावा मॉल के नाम को लेकर भी तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर लुलु का क्या मतलब है?  

Advertisement

बता दें कि लखनऊ में खुले शापिंग मॉल का नाम लुलु इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसके मालिक एमए युसूफ अली ने गल्फ में साल 2000 में लुलु हाइपरमार्केट ग्रुप की शुरुआत की थी. यह एक सुपरमार्केट चेन है. ऐसे में उन्होंने जितने भी मॉल खोले उनका नाम लुलु ही रखा है. युसूफ अली भारतीय मूल के हैं और उनकी पैदाइश केरल के त्रिशूर की है. 

एमए युसूफ अली का पूरा नाम, युसूफ अली मुसलमीन वेटिल अब्दुल कादर है, लेकिन ये युसूफ अली के नाम से मशहूर हैं. वो लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. युसूफ अली के दुनियाभर में लुलु हाइपरमार्केट के चेन हैं और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल भी है. साल 1973 में युसुफ अली केरल छोड़कर अबू धाबी चले गए थे, जहां उन्होंने लुलु मॉल की शुरूआत की. आज हम बताएंगे कि 'लुलु' नाम के शब्द कैसे और कहां से युसूफ अली ने लिया है.

Advertisement

लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली ने लुलु शब्द को अरबी से लिया है, जिसका मतलब मोती होता है. लुलु शब्द का जिक्र कुरान के सूरह रहमान में और कुरान के आयत नंबर 22 में है. युसूफ अली ने बस इसी को ध्यान में रखते हुए अपने ग्रुप का नाम रखा. इस ग्रुप के स्टोर्स मिडिल ईस्ट एशिया, अमेरिका और यूरोप सहित दूसरे 22 देशों में हैं. दुनिया में इनके कुल 235 रिटेल स्टोर हैं. अरब देशों में होने के होने के चलते उन्होंने अरबी शब्द लुलु को लेकर अपने ब्रांड और मॉल को रखा है ताकि पहचान स्थापित कर सकें और अब वो विस्तार भारत में कर रहे हैं. 

साल 2006 में युसूफ अली ने अपने मूल निवास स्थान केरल (त्रिशूर) में एक कन्वेंशन सेंटर होटल शुरू करके भारत में अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने चाचा का रिटेल का बिजनेस संभाला. 2013 में उन्होंने त्रिशूर स्थित कैथोलिक सीरियन बैंक (CSB) के 4.99 फीसदी और त्रिशूर स्थित धनलक्ष्मी बैंक के 4.99 फीसदी शेयरों को खरीदा. 

वहीं, 2013 में उन्होंने अलुवा स्थित फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.47 फीसदी कर दी. 2014 में युसूफ अली ने साउथ इंडियन बैंक, त्रिशूर स्थित एक अन्य बैंक की 2 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में उनकी 9.37 फीसदी हिस्सेदारी भी ली. 2016 में युसूफ अली ने लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड बिल्डिंग खरीदी और साथ ही उन्होंने यूके स्थित ट्रेडिंग फर्म, ईस्ट इंडिया कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.

Advertisement

साल 2019 में युसूफ अली ने केरल केथ्रिप्रयर, त्रिशूर, वाई मॉल में भारत में अपना शॉपिंग मॉल शुरू किया. अक्टूबर 2021 में, उन्होंने भारत में अपना तीसरा शॉपिंग मॉल, ग्लोबल मॉल, राजाजी नगर (बेंगलुरु) में शुरू किया. दिसंबर 2021 में, लुलु समूह ने केरल के तिरुवनंतपुरम में भारत में अपना चौथा मॉल खोला. अब 11 जुलाई 2022 में युसूफ अली ने अपना 5वां मॉल लखनऊ में खोला है, जो चर्चाओं में है. 

 

Advertisement
Advertisement