लखनऊ का लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से ही विवादों में आ गया है. मॉल में नमाज के बाद से ही हिंदू संगठनों का विरोध बढ़ता जा रहा है. वहीं यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मॉल का विरोध करने वालों को नसीहत दे डाली. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि व्यावसायिक गतिविधियां अगर षड्यंत्रों और साजिशों की राजनीति का शिकार होने लगेंगी तो कौन निवेश करने आएगा.
यह मॉल नहीं लुलु मस्जिद है: हिंदू संगठन
लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है.
मॉल में हनुमान चालीसा के पाठ की मांग
मॉल में नमाज के जवाब में अब वहां हनुमान चालीसा के पाठ की मांग की जा रही है. अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस तरह से वहां नमाज़ पढ़ी गई है, हम वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो कोई नहीं रोक पाएगा. बीजेपी संसाद सतीश गौतम ने भी लुलु मॉल में नमाज पर एतराज किया है.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता नजरबंद
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मॉल में शुक्रवार को सुंदरकांड के पाठ की बात कही थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही लालबाग में उनके घर के बाहर डेरा डाल दिया और उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया. ऐसे में मॉल में सुंदरकांड करने का उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
नमाज पढ़ने वालों पर दर्ज हो चुका है केस
इससे पहले भी नमाज का वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर लुलु मॉल के PRO ने FIR दर्ज कराई है. धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं, ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है, लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.