scorecardresearch
 

LuLu Mall में नमाज पढ़ने वाले चार मुस्लिम युवकों की पहचान, 5 की तलाश जारी

Lulu Mall में नमाज पढ़ने वाले चार युवकों की पहचान करके लखनऊ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. चारों युवक मुस्लिम हैं और उनसे बाकी युवकों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

Advertisement
X
नमाज पढ़ते युवक
नमाज पढ़ते युवक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुलु मॉल के अंदर 9 लोगों ने पढ़ी थी नमाज
  • 9 में से 4 मुस्लिम युवकों की हुई पहचान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों की पहचान कर ली गई है. नमाज अदा करने वालों में चारों युवकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. खास बात है कि पकड़े गए चारों युवक मुस्लिम है और इन्होंने गुट बनाकर लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ा था.

Advertisement

दरअसल, लखनऊ का लुलु मॉल उद्घाटन के पहले से ही चर्चा में आ गया था. इसकी खासियत, तस्वीरें, मालिक का नाम, लुलु का मतलब, ये सभी चीजें गूगल पर सर्च की जाने लगीं. 10 जुलाई को उद्घाटन करने खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे और मॉल के मालिक यूसुफ अली ने खुद ड्राइव कर योगी को घुमाया.

लुलु मॉल के उद्घाटन के 4 दिन बाद ही मॉल में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सामने आया और कोहराम सा मच गया. हिंदू संगठनों ने कहा मॉल में नमाज़ हुई है, हनुमान चालीसा भी होगा. अब नमाज़ के वीडियो को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहा जा रहा है कि नमाज़ के पीछे कोई गहरी साज़िश है.

बताया जा रहा है कि 18 सेकेंड में 9 लोगों ने नमाज़ पढ़ी, आखिर ये कैसे हो सकता है. लखनऊ के लुलु मॉल में पढ़ी गई नमाज़ को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं, हमने भी नमाज़ की सीसीटीवी वीडियो बेहद बारीकी से देखा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाइन में 8 लोग बैठे हैं, और उनके सामने यानी नमाज़ पढ़ाने वाला बैठा है.

Advertisement

8 लोग एक दिशा में बैठे है और नमाज पढ़ाने वाले की डायरेक्शन कुछ और है. लुलु मॉल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, नमाज़ पढ़ने वालों ने महज़ 18 सेकेंड में नमाज़ पूरी की, जबकि नमाज़ पढ़ने में आमतौर पर 7-8 मिनट का टाइम लगता है. अब सवाल यही है कि क्या साज़िश के तहत से नमाज़ पढ़ी गई?

वायरल वीडियो में नमाज़ पढ़ने की दिशा भी गलत बताई गई. भारत में नमाज़ हमेशा पश्चिम की तरफ मुंह करके ही
पढ़ी जाती है, लेकिन जो नमाज़ पढ़ाने वाला इमाम है, उसकी डायरेक्शन गलत है. अब तक पुलिस जांच में सामने आया है, वो बेहद ही चौंकाने वाला है, जिन लड़कों ने मॉल में नमाज़ पढ़ी, वो पैदल ही शॉपिंग मॉल के अंदर दाखिल हुए थे.

हिंदू संगठनों ने तो सिर्फ मॉल में नमाज़ को लेकर ही हंगामा नहीं काटा, बल्कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आरोप
यहां तक लगा दिये कि लुलु मॉल में लव जेहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस पर लुलु मॉल ने सफाई जारी करते हुए कहा था कि हमारा यहां 80 फीसदी कर्मचारी हिंदू हैं और बाकी 20 फीसदी में मुस्लिम समेत बाकी धर्म के हैं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement