लखनऊ के सरोजनीनगर में मेट्रो के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया. शटरिंग खुलने से सीमेंट और गिट्टी नीचे खड़ी एक कार पर जा गिरी. हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
कार पर गिरा मलबा
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शहीद पथ के पास शनिवार दोपहर अचानक मेट्रो के यूगर्डर की शटरिंग खुल गई जिससे सीमेंट-मिट्टी नीचे गिर गई. इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे खड़ी एक कार पर मलबा जा गिरा. कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो
मेट्रो प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, जिसका काम पिछले कुछ समय से तेजी के साथ चल रहा है. मेट्रो का फस्ट फेज एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक तैयार होना है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.