scorecardresearch
 

लखनऊ मेट्रो पर बीजेपी को नहीं देना चाह रहे श्रेय, तंज पर तंज कस रहे हैं अखि‍लेश

सोमवार को अखिलेश यादव ने चार तस्‍वीरों को ट्वीट कर लिखा कि 'इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे.' इन तस्‍वीरों में उनके साथ मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव भी दिखाई दे रही हैं. यह तस्‍वीरें उस दिन की है, जब अखिलेश ने लखनऊ मेट्रो का सांकेतिक उद्घाटन किया था.

Advertisement
X
लखनऊ मेट्रो में अखिलेश
लखनऊ मेट्रो में अखिलेश

Advertisement

लखनऊ मेट्रो रेल का उद्घाटन 5 सितंबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे, लेकिन उससे ठीक पहले सियासत गर्म हो गई है. अब बीजेपी और सपा दोनों खुलकर मैदान में सामने आ गए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव खुद आगे आकर जनता को संदेश दे रहे हैं कि मेट्रो पर असली काम तो उनके कार्यकाल में हुआ है. अब बीजेपी सारा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. रविवार के बाद सोमवार को भी अखिलेश यादव ने इस सिलसिले में ट्वीट किया.

ट्वीट के माध्‍यम से बीजेपी को जवाब

सोमवार को अखिलेश यादव ने चार तस्‍वीरों को ट्वीट कर लिखा कि 'इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे.' इन तस्‍वीरों में उनके साथ मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव भी दिखाई दे रही हैं. यह तस्‍वीरें उस दिन की है, जब अखिलेश ने लखनऊ मेट्रो का सांकेतिक उद्घाटन किया था.

Advertisement

 

 

वहीं इससे पहले रविवार को भी अखिलेश यादव की तरफ से दो तस्वीरें जारी की गईं थीं, जिसमें अखिलेश इसका उद्घाटन करते दिखाई दे रहे थे. इन तस्वीर के जरिए अखि‍लेश ने नए उद्घाटन की हवा निकालने कोशि‍श कर रहे हैं. तस्‍वीर शेयर करते हुए रविवार को अखिलेश ने लिखा था कि ''लखनऊ मेट्रो' ज़िंदगी आसान बनायेगी, लोगों को श्रीधरन जी और उस टीम की याद दिलायेगी जिसने हमारे इस सपने को सच कर दिखाया. सबको धन्यवाद और बधाई!''

सपा नहीं हटना चाह रही है पीछे

समाजवादी पार्टी नहीं चाह रही है कि बीजेपी के पास मेट्रो का श्रेय चला जाए. इससे पहले अखिलेश यादव के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि तैयार मेट्रो रेल को एनओसी देने में जानबूझकर देरी की गई ताकि मेट्रो का श्रेय लिया जा सके. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि बिना किसी काम के नाम कमाने की कला में भाजपा ने महारत हासिल कर ली है. पिछले पांच महीनों में भाजपा सरकार ने अपनी एक भी योजना का परिचय तक नही कराया, बल्कि समाजवादी सरकार ने जो योजनाएं लागू की थीं, उन्हें ही अपनी उपलब्धि बता रही है.

सपा कार्यकाल में रखी गई थी नींव

Advertisement

लखनऊ मेट्रो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था. उन्होंने मेट्रो की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन इस काम ने रफ्तार 2014 में पकड़ी. 3 साल  में इसके ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया. पिछले साल दिसंबर में ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई थी.

लखनऊ शहर में चार मार्गो पर ये मेट्रो बन रही है:

-अमौसी से कुर्सी मार्ग

-बड़ा इमामबाड़ा से सुल्तानपुर मार्ग

-पीजीआई से राजाजीपुरम

-हजरतगंज से फैजाबाद

लखनऊ मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 6 सितंबर से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आम नागरिक मेट्रो में सफर कर सकेंगे.दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही लखनऊ मेट्रो में भी लोगों को कार्ड की सुविधा मिलेगी. गो स्मार्ट कार्ड की कीमत 200 रुपए होगी. इसमें 100 रुपए का टॉपअप मिलेगा. लखनऊ के अलावा कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर और झांसी में भी मेट्रो शुरू होनी है.

 

 

Advertisement
Advertisement