उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि मेट्रो परियोजना का काम समय से शुरू हो जाएगा और राह में आने वाली सारी बाधाओं को दूर कर लिया गया है.
राजधानी में चार कॉलीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने ये बातें कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में उप्र में विकास देखने को मिलेगा.
अखिलेश ने कहा, 'सरकार ने चुनाव के दौरान अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, हम उसे अमल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. किसानों के लिए खाद, बीज का सही समय पर इंतजाम किया गया. गन्ना किसानों का भुगतान हुआ.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो रेल अपने समय पर शुरू हो जाएगी. सही समय पर इसकी शुरुआत के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. बीते चार महीनों में इस दिशा में तेजी से काम हुआ है और उसी का नतीजा है कि यह समय पर शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गईं हैं. सौर ऊर्जा की दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं. आने वाले दिनों में यूपी में चहुंमुखी विकास देखने को मिलेगा.