scorecardresearch
 

कानपुर: मुस्लिम युवक की पिटाई मामले में कमिश्नर से जवाब तलब, अल्पसंख्यक आयोग ने 72 घंटे में मांगी रिपोर्ट

अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर को ये निर्देश भी दिए हैं कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए इंतजाम किए जाएं.

Advertisement
X
अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर कमिश्नर से 3 दिन में मांगा जवाब
अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर कमिश्नर से 3 दिन में मांगा जवाब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
  • ऐसी घटनाएं रोकने के लिए भी दिए निर्देश

सोशल मीडिया पर कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ई रिक्शा चालक को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोग ई रिक्शा चालक से जय श्रीराम का नारा लगवाते भी दिख रहे हैं. ई रिक्शा चालक की नाबालिग बेटी बिलखते हुए अपने पिता को छोड़ देने, न पीटने के लिए हमलावरों से गुहार लगाती भी दिख रही थी. अब इस मामले को अल्पसंख्यक आयोग ने गंभीरता से लिया है.

Advertisement

अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के ई रिक्शा चालक के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. अल्पसंख्यक आयोग के सचिव इच्छा राम ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. आयोग ने पुलिस कमिश्नर से तीन दिन में पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.    

अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर को ये निर्देश भी दिए हैं कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए इंतजाम किए जाएं. अल्पसंख्यक आयोग ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में जानकारी मांगी है. साथ ही यह भी पूछा है कि अब तक हमलावरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. आयोग ने जिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पिटाई हुई, उनके खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी मांगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement