scorecardresearch
 

लखनऊ: स्कैनिंग के लिए गई LDA की 25 हजार फाइलें गायब! करप्शन की ओर इशारा

रिपोर्ट के मुताबिक एलडीए की करीब 50 संपत्तियों में फर्जीवाड़ा सामने आया है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक LDA की करीब 25 हजार फाइलें गायब होने की आशंका है. जांच के लिए साइबर टीम को लगाया गया है.

Advertisement
X
लखनऊ विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो)
लखनऊ विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LDA की संपत्तियों के दस्तावेज में हेरफेर
  • 25 हजार फाइलों का अता-पता नहीं
  • LDA ने जांच के लिए बनाई टीम

लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अलग-अलग योजनाओं में फर्जीवाड़ा सामने आया है. एलडीए की करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेजों में हेरफेर करके गड़बड़ियां की गई हैं. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. DM और वीसी LDA अभिषेक प्रकाश ने जांच आदेश दे दिए हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक एलडीए की करीब 50 संपत्तियों में फर्जीवाड़ा सामने आया है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक LDA की करीब 25 हजार फाइलें गायब होने की आशंका है. जांच के लिए साइबर टीम को लगाया गया है. LDA ने स्कैनिंग के लिए फाइलें भेजी थीं जिसमें से 25000 फाइलों के गायब होने की आशंका है. 
 
माना जा रहा है कि फर्जी समायोजन के सबूत को गायब कर दिया गया है. स्कैनिंग कंपनी का दावा है कि उन्हें 1.22 लाख फाइलें मिली हैं जबकि LDA अफसरों का कहना है कि उन्होंने 1.45 लाख फाइलें भेजी थीं. 

अभी तक अफसरों को ये जानकारी नहीं हो पाई है कि कौन सी फाइल गायब हुई है. इस जानकारी के सामने आने के बाद एलडीए में हड़कंप मचा हुआ है. सारी गायब फाइलों की पहचान की जा रही है कि आखिर किस योजना की कौन सी फाइल गायब हुई है. जांच के बाद फाइलों को गायब करने का मामला बड़ा हो सकता है. 

Advertisement

सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये फाइलें किसने गायब की हैं और इसके पीछे का मकसद क्या है. इस घटना से एलडीए की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है. पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास की अध्यक्षता में इस पूरे मामले की जांच की गई है. जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट सदस्य को भी टीम में शामिल किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement