उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे में अज्ञात वाहन से कुचलकर पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर हादसा किस वाहन से हुआ, यह जानने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के खुर्दही बाजार पेट्रोल पंप के सामने का है. बताया जाता है कि क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता सुबह अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे. वो लोग खुर्दही बाजार पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. वाहन अधिवक्ता और उनकी पत्नी को कुचलते हुए निकल गया.
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, मलबे से 60 लोगों को निकाला
आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोग घायल अधिवक्ता और उनकी पत्नी को लेकर ट्रॉमा सेंटर जा रहे थे. ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय अधिवक्ता और उनकी पत्नी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता और उनकी पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
रायगढ़ बिल्डिंग हादसा: 26 घंटे बाद महिला को जिंदा बाहर निकाला गया
पुलिस हादसे की तहकीकात करने में जुटी है. पेट्रोल पंप के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ होगा. हादसा किस वाहन से हुआ, पुलिस वाहन की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.