यूपी में मांस को लेकर एक फरमान जारी हुआ है. लखनऊ नगर निगम ने संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए शहर में मीट की दुकानों को आबादी से दूर लगाने और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के मुताबिक संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए मीट मछली की दुकानों को आबादी वाले क्षेत्र से हटाकर आबादी से दूर जगह तय करने के बाद वहां पर स्थानांतरित किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को नगर निगम की टीम को लगाया गया है. गंदगी किए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
गाजियाबाद में 24 मांस की दुकानों को नोटिस
वहीं गाजियाबाद जिलाधिकारी के शुक्रवार को जारी निर्देश पर अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की 6 टीमें बनाकर छापामार की गई. निरीक्षण के दौरान सेनेट्री एंड हाईजैनिक कन्डीशन एवं अन्य मानकों का पालन न करने वाली 24 मीट की दुकानों को नोटिस दिया गया है. साथ ही अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों को तत्काल बंद कर दिया गया. सहायक आयुक्त (खाद्य)- II जनपद गजियाबाद विनीत कुमार ने बताया कि नवरात्र के दौरान बिना मानकों के मीट विक्रय करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.