scorecardresearch
 

मुंबई: लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की BSE में होगी लिस्टिंग, CM योगी रहेंगे मौजूद

लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है. इस बॉन्ड की सफल लॉन्चिंग से लखनऊ नगर निगम की भी छवि बदलेगी और इसे देश-विदेश से निवेश जुटाने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
X
लखनऊ नगर निगम (फाइल फोटो)
लखनऊ नगर निगम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSE में होगी LMC के बॉन्ड की लिस्टिंग
  • बॉन्ड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला निगम
  • सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद

लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की सफलता की फेहरिस्त में एक नई कामयाबी जुड़ने जा रही है. लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (LMC) बांड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला नगर निगम बन गया है. मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इस बॉन्ड की लिस्टिंग की जारी रही है. बुधवार को सीएम योगी लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की बांड लिस्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

Advertisement

बांड के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को राज्य की राजधानी में विभिन्न बुनियादी ढांचागत योजनाओं में निवेश किया जाएगा. बता दें कि नवंबर के शुरुआती हफ्ते में लखनऊ नगर निगम ने बीएसई बॉन्ड मंच के माध्यम से नगरपालिका बॉन्ड जारी करके 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है. इस बॉन्ड की सफल लॉन्चिंग से लखनऊ नगर निगम की भी छवि बदलेगी और इसे देश-विदेश से निवेश जुटाने में भी मदद मिलेगी. 

देखें: आजतक LIVE TV 

लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की सफल लॉन्चिंग के बाद अब यूपी सरकार गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और कानपुर के नगर निकाय के बांड लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे राज्य सरकार के पास हजारों करोड़ का धन आएगा. राज्य सरकार के पास इस धन का उचित निवेश करने की चुनौती होगी, इस निवेश से मिलने वाले रिटर्न से ही निवेशकों को ब्याज देना संभव हो सकेगा. 

Advertisement

इस बॉन्ड लॉन्च करने से पहले वित्तीय एजेंसियों ने इसकी रेटिंग की है और बॉन्ड को अच्छी रेटिंग दी है. बता दें कि बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्लेटफॉर्म नगर निगमों के लिए बॉन्ड के जरिए धन इकट्ठा करने का अच्छा साधन बन गया है. 

बीएसई ने कुल 11 नगरपालिका बॉन्ड जारी किये हैं, जो कुल मिलाकर 3,690 करोड़ रुपये के हैं. इनमें से बीएसई बॉन्ड मंच का योगदान 3,175 करोड़ रुपये है. इस तरह नगरपालिका बॉन्ड बाजार में बीएसई की हिस्सेदारी 86 प्रतिशत पर है.

 

Advertisement
Advertisement