scorecardresearch
 

'एक घंटे तक सुशीला को नोचता रहा', पड़ोसियों ने बताई Pitbull के हमले की खौफनाक कहानी

Lucknow News: लखनऊ में पिटबुल के हमले में 80 वर्षीय सुशीला त्रिपाठी की मौत हो गई है. पड़ोसियों का दावा है कि पिटबुल के हमले में सुशीला का मांस आ गया था, जिसे पिटबुल ने खाया भी है. पिटबुल से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
पिटबुल के हमले में महिला की मौत
पिटबुल के हमले में महिला की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिटबुल के हमले में महिला की मौत
  • कुत्ते को जब्त करेगा नगर निगम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिटबुल के हमले की जो कहानी सामने आ रही है, वो खौफनाक है. पिटबुल ने 80 वर्षीय सुशीला त्रिपाठी को नोच-नोचकर मार डाला. पड़ोसियों का दावा है कि पिटबुल के हमले में सुशीला का मांस आ गया था, जिसे पिटबुल ने खाया भी है. पिटबुल से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

दरअसल, लखनऊ के बंगाली टोला की रहने वाली सुशीला त्रिपाठी पर उनके ही पिटबुल 'ब्राउनी' ने मंगलवाल सुबह हमला कर दिया था. हर रोज की तरह रिटायर शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी अपने पिटबुल 'ब्राउनी' और लेब्राडोर को लेकर टहलाने के लिए गई थीं. इसी बीच पिटबुल ने अचानक सुशीला त्रिपाठी पर हमला कर दिया. 

पिटबुल ने पूरा जोर लगाकर सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया और शरीर के कई जगह को काट डाला. पड़ोसियों का कहना है कि हमले के बाद पिटबुल ने महिला की मांस को नोच-नोचकर खा रहा था. एक पड़ोसी ने कहा, 'चीख सुनकर बाहर आए तो देखा कि पिटबुल ने सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया और वह खून से लथपथ गिरी पड़ी हैं.'

पड़ोसी ने आगे कहा, 'सुशीला त्रिपाठी चीख रही थी, हम लोग पिटबुल पर पत्थर मारने लगे, लेकिन वह रुका नहीं और मांस को खाता रहा. करीब एक घंटे तक हम लोग पत्थर मारते रहे, इसके बाद वह सुशीला की बॉडी को खींचकर अंदर ले गया. तकरीबन एक घंटे तक बुजुर्ग महिला को कुत्ता नोचता रहा.'

Advertisement

पड़ोस में रहने वाली नलिनी ने बताया कि, 'पिटबुल इतना खतरनाक है कि वह कभी बाहर नहीं निकलता था. घर के अंदर रहता था, आज जब उसने अपनी मालकिन पर हमला किया तो हमने पत्थर मारे, लेकिन वह रुका नहीं, वह एक घंटे तक अपनी मालकिन को नोचता रहा, लगता है कि वह आदमखोर हो गया है.'

नलिनी ने कहा कि पिटबुल के हमले की घटना इतनी खतरनाक है कि अब हम लोगों को डर लग रहा है, हम दहशत में जी रहे हैं, हम मांग करते हैं कि नगर निगम कार्रवाई करें, पिटबुल को बाहर ले जाए. बुजुर्ग महिला के स्कूल में काम करने वाले शख्स ने बताया कि सुशीला त्रिपाठी काफी एक्टिव थीं, कभी-कभी हम लोग घर आते थे, तब कुत्ता बंधा रहता था.'

इस मामले में लखनऊ नगर निगम के अधिकारी अरविंद राव ने कहा कि पिटबुल के मालिक को नोटिस दिया जा रहा है, लाइसेंस देखा जा रहा है, अगर लाइसेंस नहीं है तो मालिक पर कार्रवाई की जाएगी, अगर लाइसेंस है तो कैंसिल कर पिटबुल को जब्त कर लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement